Koderma News: मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में देखा गया उत्साह
महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर देखा जा रहा अधिक रुझान
सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो चुका है. संध्या 5 बजे तक मतदान की अवधि निर्धारित है. महिला मतदाताओं में उत्साह काफी देखा जा रहा है.
कोडरमा: कोडरमा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे इलाके में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. खासकर महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर अधिक रुझान देखने को मिल रहा है. यहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो चुका है. संध्या 5 बजे तक मतदान की अवधि निर्धारित है. राजकीय श्रम कल्याण केंद्र परिसर स्थित तीनों मतदान केंद्रों 106, 107 और 108 पर हो रहे मतदान के लिए मतदाता लंबी लाईन में खडे दिखे.
पूर्वाह्न 11 बजे तक यहां के मतदान केंद्र संख्या 107 पर कुल मतदाता संख्या 1169 में 330 मतदाता अपना मतदान कर चुके हैं. मतदान केंद्र संख्या 108 पर कुल मतदाता 1166 हैं, जिसमें से अभी 11 बजे तक 399 मतदाताओं ने अपने मत डाल चुके हैं. महिला मतदाताओं में उत्साह काफी देखा जा रहा है. मतदान केंद्र संख्या 108 पर अपने छोटे बच्चे को गोद में लिए पहुंची रुख्साना खातुन ने मतदान करने के के बाद कहा, अच्छा लग रहा है. अन्य कई मतदान केंद्रों पर भी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है .