Koderma News: मतदान दल रवानगी की तैयारियां तेज, डीसी ने की तैयारियों की समीक्षा
डिस्पैच एवं रिसिविंग संबंधित कार्यों के दिए निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में डिस्पैच एवं रिसिविंग संबंधित किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.
कोडरमा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम डिस्पैच एवं रिसिविंग की तैयारी को लेकर स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए जा रहे डिस्पैच सेंटर व रिसिविंग सेंटर में सभी तैयारियों दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने और उनके सहयोग व सुविधा के लिए हेल्पडेस्क, मेडिकल टीम, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, ईवीएम-वीवीपैट कोषांग, वाहन कोषांग व निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.
उन्होंने मतदान कर्मियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में डिस्पैच एवं रिसिविंग संबंधित किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टी के लिए अलग-अलग काउंटर बनाने, विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग वाहन पार्किंग की मैपिंग तैयार करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति समेत अन्य आवश्यक स्टॉल स्थापित करने, चलंत शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मतदान कर्मियों के सुगमता हेतु सभी आवश्यक जगहों पर साइनेज बोर्ड लगाने व बेनर-फ्लैक्स स्थापित करने ताकि मतदान कर्मियों को जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो समेत कई दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजुर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.