जरमुंडी में गरजीं कल्पना, बोलीं- कल्याणकारी योजनाओं का विरोध करती है भाजपा
कल्पना बोलीं- मंईयां के विरोधियों को पड़ा है करारा तमाचा
कल्पना सोरेन ने कहा कि मंईयां ने ताकत दिखा अपना आशीर्वाद झारखण्ड को दे रहीं हैं. उम्मीद है सभी मंईयां जरमुंडी के अपने बेटे को आशीर्वाद देंगी, ताकि जरमुंडी के विकास को आगे बढ़ाया जा सके.
दुमका: जरमुंडी में बादल पत्रलेख के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने भाजपा को करारा जवाब दिया. कल्पना सोरेन ने कहा, मंईयां सम्मान का विरोध करने वालों को माननीय न्यायालय द्वारा करारा जवाब दिया गया है. भाजपा के पीआईएल गैंग को जोरदार तमाचा पड़ा है. 20 वर्ष तक भाजपा के लोगों ने झारखण्ड में शासन किया लेकिन किसी ने भी यहां की महिलाओं, बहनों और बेटियों के लिए सशक्तिकरण के लिए कोई योजना नहीं बनाई, जिसके तहत उन्हें ताकत मिले.
उन्होंने कहा, हम महिलाओं के लिए कई योजना लेकर आए हैं. किशोरियों की शिक्षा के लिए योजना, ताकि उनकी शिक्षा में बाधा नहीं हो, झारखंड में यह पहली बार है फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, पहली बार महिला सम्मान योजना. जिसके तहत माता बहन को प्रति माह एक हजार रुपए की सम्मान राशि. अब तक चार किस्त 55 लाख माता बहन को दिया जा चुका है. दिसंबर माह से 2500 रुपए प्रतिमाह जाने वाला है.
कल्पना सोरेन ने कहा कि मंईयां ने ताकत दिखा अपना आशीर्वाद झारखण्ड को दे रहीं हैं. उम्मीद है सभी मंईयां जरमुंडी के अपने बेटे को आशीर्वाद देंगी, ताकि जरमुंडी के विकास को आगे बढ़ाया जा सके.