भाजपा ने झारखंड अलग राज्य बनाया, इसे सवारेंगे भी हम ही: दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने झारखंड स्थापना दिवस पर झारखंडवासियों को दी बधाई
दीपक प्रकाश ने कहा, झारखंड अलग राज्य के लिए संघर्ष करने वाले ऐसे सभी आंदोलनकारी को भारतीय जनता पार्टी ने ही सम्मान देने का काम शुरू किया है और आगे भी उन्हें सम्मानित करेगी.
रांची: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड आंदोलनकारी, एवं सांसद दीपक प्रकाश ने आज झारखंड स्थापना दिवस पर समस्त झारखंडवासियों को बधाई दी है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड राज्य का निर्माण भारतीय जनता पार्टी ने किया है और इसको संवारने और विकसित करने की जिम्मेवारी भी भारतीय जनता पार्टी की है. साथ ही, झारखंड अलग राज्य के लिए संघर्ष करने वाले ऐसे सभी आंदोलनकारी को भारतीय जनता पार्टी ने ही सम्मान देने का काम शुरू किया है और आगे भी उन्हें सम्मानित करेगी.
उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने ही 2012 में अर्जुन मुंडा जी की सरकार में आंदोलनकारी को पहचान और सम्मान देने के लिए एक चिन्हितिकरण आयोग बनाया गया था. बाद में, इसे रघुवर दास जी की सरकार ने भी आगे बढ़ाया. आज 43,000 झारखंड आंदोलनकारी चिन्हित हो चुके हैं. मगर मात्र 3000 लोगों को ही पेंशन दिया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी सभी झारखंड आंदोलनकारियो को जेल की बाध्यता समाप्त कर 7,500 रुपए मासिक पेंशन देगी. साथ ही सभी चिन्हित झारखंड आंदोलनकारी को सम्मान और पहचान पत्र देगी. उन्हें एवं उनके परिवार को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा की व्यवस्था करेगी.
उन्होंने कहा, ऐसे आंदोलनकारी के बच्चों के लिए शैक्षणिक संस्थाओं और सरकारी नौकरियों में आरक्षण के भी व्यवस्था की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि हमने ही झारखंड आंदोलनकारी को चयनित और सम्मानित करने का काम शुरू किया है जो आज भी अधूरा है. हम इस ढंग से झारखंड आंदोलनकारी को सम्मानित करेंगे और सुविधा देंगे कि उनके परिवार ,उनके आने वाली पीढ़ी भी उससे लाभान्वित रहेगी. यह हमारा कर्तव्य भी है और संकल्प भी. हमने चुनाव घोषणा पत्र में भी इसकी घोषणा की है.