संजय मेहता ने झारखण्ड स्थापना दिवस पर राज्य के नवनिर्माण का दोहराया संकल्प
संजय कुमार मेहता का जनसंपर्क अभियान जारी
संजय मेहता ने इस दौरान जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि उनका संघर्ष झारखंड को बदलने और यहाँ के लोगों के हक एवं अधिकार दिलाने के लिए है.
हजारीबाग: मांडू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार मेहता ने आज चुरचू बाजार, टुटी झरना और सानडी में व्यापक जनसंपर्क किया. उन्हें जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद मिला. संजय मेहता ने इस दौरान जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि उनका संघर्ष झारखंड को बदलने और यहाँ के लोगों के हक एवं अधिकार दिलाने के लिए है.

बिरसा मुंडा जयंती पर उनके संघर्षों को किया नमन
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर संजय कुमार मेहता ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. उन्होंने भगवान बिरसा के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा, "भगवान बिरसा ने अपने लोगों के अधिकारों और धरती की रक्षा के लिए जो लड़ाई लड़ी, वह हम सबके लिए प्रेरणा है. उनके आदर्शों पर चलना और झारखंड के हर व्यक्ति के हक की लड़ाई लड़ना ही मेरे लिए उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है."
संजय मेहता ने भगवान बिरसा के सिद्धांतों और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का वचन लेते हुए झारखंड के नवनिर्माण का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि झारखंड को परिवारवाद, भ्रष्टाचार और बाहरी शोषण से मुक्त कराना उनकी प्राथमिकता है.
