Ranchi News: बिरसा जयंती पर ABVP ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन
कार्यकर्ताओं ने समाधि स्थल पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रमुख प्रमोद राउत ने कहा कि आज जब देश विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ चुका है, ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के कृतित्व को पुनः पढ़ा जाए.
रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा द्वारा राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कुलदीप उरांव ने भगवान बिरसा मुण्डा के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उनका साहस, संघर्ष और मातृभूमि के प्रति समर्पण हमें अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित होने की प्रेरणा देता है. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.उन्होंने समाज को संगठित कर लोगों को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया और यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन 15 नवंबर 2000 को झारखंड अलग राज्य का निर्माण हुआ था.
पूरे देश भर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा जी की जयंती को सबसे पहले जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाना आरंभ किया था. भारत के युवाओं को भगवान बिरसा मुंडा के विचारो को आत्मसात करते हुए विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए इस दिशा में विद्यार्थी परिषद विभिन्न परिसरों में जनजातीय गौरव दिवस को धूमधाम से मना रही है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष उरांव, जिला संयोजक पवन नाग, प्रदेश सह मंत्री दिशा दित्या, कार्यालय मंत्री शुभम पुरोहित सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.