Koderma News: गुरुनानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व पर सजा विशेष दीवान
विशेष दीवान सुबह 11:30 बजे प्रारंभ हुआ
विशेष दीवान में पटीयाला से रागी संदीप सिंह का जत्था अपने साथियों के साथ सारी संगत को कीर्तन से निहाल किया. कीर्तन करने वालों में ज्ञानी राजा सिंह, शामिल थे.
कोडरमा: गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में विशेष दीवान सजाया गया. शुक्रवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर एक विशेष दीवान सुबह 11:30 बजे प्रारंभ हुआ. विशेष दीवान में पटीयाला से रागी संदीप सिंह का जत्था अपने साथियों के साथ सारी संगत को कीर्तन से निहाल किया. कीर्तन करने वालों में ज्ञानी राजा सिंह, शामिल थे.
कीर्तन के 2:30 बजे समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया गया. मौके पर मौजूद गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान हरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब को भव्य तरीके से सजाया गया. अब रात 8:30 बजे शाम से विशेष दीवान सजेगा जिसमें अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत विशेष दीवान में रागी संदीप सिंह एवं लोकल जत्थे अपने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे. रात 1:40 पर गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. प्रधान हरजीत सिंह सलुजा ने बताया कि 2:00 बजे इस साल के प्रकाश पर्व के सारे कार्यक्रमों की समाप्ति होगी.
इस अवसर पर प्रधान हरजीत सिंह सलूजा, सचिव गुरभेज सिंह शम्मी, पूर्व प्रधान अवतार सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, पूर्व सचिव यशपाल सिंह गोल्डन, अशोक छाबड़ा, राजेश छाबड़ा,रवि छाबड़ा, अक्षत सिंह छाबड़ा, प्रिन्स छाबड़ा,गुरमीत सिंह, गौरव सालुजा, मोहन सालुजा, हरपाल सिंह, राजेश चावला, रिकी छाबड़ा, किशोरी भाटिया, संजय सुद, रिन्कु चावला,राजु छाबड़ा, रवि सलूजा, शशि सलूजा, बाबू तुलसी सिंह, राजू अजमानी, धर्मपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, मनजीत कौर, रजनी कौर, सनी सलूजा, हरप्रीत कौर, पूनम कौर, सिमरन कौर, मनप्रीत कौर, दलजीत कोर, पूनम कौर, सिमरन कौर, शालू सलूजा, प्रीति सलूजा, सिख समाज के अलावा अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.