क्षेत्र के विकास के लिए जनता एनडीए को जीत का आशीर्वाद देने को तैयार: सुदेश महतो 

पाकुड़ में एनडीए उम्मीदवार अज़हर इस्लाम के पक्ष में पदयात्रा आयोजित 

क्षेत्र के विकास के लिए जनता एनडीए को जीत का आशीर्वाद देने को तैयार: सुदेश महतो 
शिवराज सिंह चौहान के साथ सुदेश महतो.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, युवा त्रस्त और सरकार अपनी धुन में मस्त है. इनके लूट और भ्रष्टाचार की कहानी देश भर में चर्चा का विषय है. लूट के आकंठ में डूबी इस सरकार के दिन अब गिनती के शेष हैं. झारखंड की जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है. 

रांची/पाकुड़: कांग्रेस और जेएमएम राज में हुई बेतहाशा खनिज संपदाओं की लूट, भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था ने राज्य की छवि को धूमिल किया है. हेमंत सरकार ने सबसे अधिक युवाओं को धोखा दिया है. युवा त्रस्त और सरकार अपनी धुन में मस्त है. इनके लूट और भ्रष्टाचार की कहानी देश भर में चर्चा का विषय है. लूट के आकंठ में डूबी इस सरकार के दिन अब गिनती के शेष हैं. झारखंड की जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है. 

उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने पाकुड़ में एनडीए उम्मीदवार अज़हर इस्लाम के पक्ष में आयोजित पदयात्रा के दौरान कही. पदयात्रा में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो भी शामिल हुए. पदयात्रा का आयोजन सिदो कान्हु पार्क से चांचकी तक किया है जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

मौके पर सुदेश कुमार महतो ने कहा कि पाकुड़ के विधायक मंत्री भी बने लेकिन उन्होंने क्षेत्र के विकास को महत्व न देकर सिर्फ अपने विकास पर ही ध्यान दिया है. जनप्रतिनिधि की पहचान उनके द्वारा किए गए कार्यों से होनी चाहिए लेकिन इन्होंने अपनी पहचान अपने कारनामों से बनाई है. पाकुड़ अपने विकास के लिए तरस रहा है. कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने समाज के हर वर्ग का नुकसान किया है. पाकुड़ की जनता अब बदलाव चाहती है और क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए को जीत का आशीर्वाद देने के लिए तैयार है.

पदयात्रा में उमड़े जनसैलाब ने पाकुड़ की जनता जनार्दन के मजबूत इरादों की गवाही दे दी है. सरकार के झूठे वादों के बहकावे में अब पाकुड़वासी आने वाले नहीं है. क्षेत्र के रुके हुए विकास को पुनः शुरू करने के लिए एनडीए की सरकार बनाने को जनता कृतसंकल्पित है.

यह भी पढ़ें Ranchi News: कांग्रेस मुख्यालय में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

हम अवैध खनन, जमीन लूट और परीक्षा लीक अपराधों में शामिल लोगों को 10 वर्ष की सजा का कानून बनाएंगे. साथ ही रिश्वतखोरी पर लागाम लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए भ्रष्टाचार निवारण समिति का गठन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें झामुमो आदिवासियों की नहीं है, घुसपैठियों की पार्टी बन गई: हिमंता बिस्वा सरमा

मौके पर अज़हर इस्लाम ने कहा कि जनता के दर्द को हमने करीब से महसूस किया है. पाकुड़ विकास के मानकों पर काफी पिछड़ गया है. हमारा संकल्प अपने क्षेत्र को विकास के रास्ते पर लाना और हर आवश्यकता को पूरा करना है. युवाओं के पलायन को रोकना, उन्हें रोजगार के अवसर अपने क्षेत्र में देना, किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. 

यह भी पढ़ें मल्लिकार्जुन खरगे का झारखंड दौरा कल, रांची और जामताड़ा में करेंगे दो जनसभायें

मांडू में जनसभा और गोमिया में पदयात्रा का आयोजन कल 

कल दिनांक 16 नवंबर दिन शनिवार को मांडू विधानसभा अंतर्गत बलसगरा तथा चुरचू में जन आशीर्वाद सभा और गोमिया विधानसभा के चतरोचटी में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल होंगे. वहीं नेहा महतो डुमरी से एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में कल जनसंपर्क करेंगी.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

बिरसा मुंडा के सपनों का झारखंड अपेक्षापूर्ण काफी पीछे: कैलाश यादव बिरसा मुंडा के सपनों का झारखंड अपेक्षापूर्ण काफी पीछे: कैलाश यादव
Ranchi News: बिरसा जयंती पर ABVP ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन 
भाजपा पहुंची चुनाव आयोग, सरला बिरला यूनिवर्सिटी रेड मामले में सौंपा ज्ञापन 
Koderma News: ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाया गया झारखंड स्थापना दिवस 
वरिष्ठ एवं PWD मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों के लिए किया गया व्हील चेयर रवाना
जरमुंडी में गरजीं कल्पना, बोलीं- कल्याणकारी योजनाओं का विरोध करती है भाजपा
क्षेत्र के विकास के लिए जनता एनडीए को जीत का आशीर्वाद देने को तैयार: सुदेश महतो 
संजय मेहता ने झारखण्ड स्थापना दिवस पर राज्य के नवनिर्माण का दोहराया संकल्प
भाजपा ने झारखंड अलग राज्य बनाया, इसे सवारेंगे भी हम ही: दीपक प्रकाश
Koderma News: गुरुनानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व पर सजा विशेष दीवान
Ranchi News: कांग्रेस मुख्यालय में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती
मल्लिकार्जुन खरगे का झारखंड दौरा कल, रांची और जामताड़ा में करेंगे दो जनसभायें