आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करना चाहती है कांग्रेस: अमित शाह
शाह बोले, घुसपैठियों की वजह से आदिवासियों की आबादी हो रही कम
अमित शाह ने कहा, इंडी गठबधंन अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को करोड़पति बनाने के लिए काम करता है. उन्होंने कहा, चंपई सोरेन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, उनको अपमानित करके निकाला गया.
रांची/ सरायकेला: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सरायकेला और तमाड़ में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होने कहा कि, प्रदेश के लोगों ने मन बना लिया है, झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होने कहा कि, चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन और उनके पिता के लिए वफादारी से काम किया. लेकिन जब चंपई जी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो, उनको अपमानित करके पार्टी से निकाल दिया. ये चंपई सोरेन ही नहीं, पूरे झारखंड और आदिवासी समाज का अपमान है.
शाह ने कहा, इंडी गठबधंन अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को करोड़पति बनाने के लिए काम करता है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गरीब बहनों को लखपति दीदी बनाने के लिए काम करते हैं. सरकार बनने के बाद सभी बहनों के खाते में हर महीने 2100 रुपए भेजने काे काम करेंगे. प्रदेश की माताओं-बहनों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर और साल में 2 सिलेंडर मुफ्त देने का काम करेंगे. युवाओं को 2 हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही 2 लाख 85 हजार सरकारी खाली पदों को भरा जाएगा.
गृह मंत्री ने कहा कि, हेमंत सरकार में नौकरियां देने के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है, पेपर लीक हुए हैं. लेकिन भाजपा सरकार बनते ही पेपर लीक करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने काे काम किया जाएगा. प्रधानमंत्री आवाज योजना के तहत घर बनाने वाले गरीबों को मुफ्त बालू दिया जाएगा. किसानों की धान की फसल को 3100 रुपए में खरीदा जाएगा. बुजुर्गो, दिव्यांग और विधवा पेंशन 2500 रुपए हर महीने देने का काम करेंगे. उन्होने कहा कि कांग्रेस आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करना चाहती है. लेकिन भाजपा आदिवासी-दलित-पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देगी. घुसपैठियों की वजह से आदिवासियों की आबादी कम हो रही है, कांग्रेस-झामुमो-आरजेडी घुसपैठ को नहीं रोक सकती. भाजपा की सरकार बनने के के बाद कोई घुसपैठिया आंख उठाकर नहीं देख पाएगा. प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.