नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों के साथ की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर दिए निर्देश
विधानसभा क्षेत्रों में बूथ कमिटी गठन का दिया निर्देश
महागठबंधन सरकार में जनकल्याणकारी योजना को प्रखंड एवं पंचायत के अध्यक्षों के साथ मिलकर जनता के बीच पहुंचाने का कार्य करने की भी जिलाध्यक्षों से अपील की ताकि जनता को इसका सीधा लाभ पहुंच सकें
रांची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में जिलाध्यक्षों की बैठक कांग्रेस भवन में संपन्न हुई। बैठक में विधायक दल नेता और कैबिनेट मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव भी उपस्थित रहे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जिलाध्यक्षों को प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि अपने जिला अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर कमिटी का गठन करते हुए पूरी मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी में लग जाएं। साथ ही साथ सभी प्रखण्ड अध्यक्षों के साथ बैठक कर प्रखंडों में मजबूती के साथ कार्य करें और जो प्रखण्ड अध्यक्ष क्रियाशील नहीं है, उनकी रिपोर्ट बनाकर प्रदेश को समर्पित करें।
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन सरकार में जनकल्याणकारी योजना को प्रखंड एवं पंचायत के अध्यक्षों के साथ मिलकर जनता के बीच पहुंचाने का कार्य करने की भी जिलाध्यक्षों से अपील की ताकि जनता को इसका सीधा लाभ पहुंच सकें। इस बैठक में अमूल्य नीरज खलखो, सतीश पॉल मुंजनी, जिलाध्यक्ष में डॉ0 राकेश किरण महतो, महानगर अध्यक्ष कुमार राजा, सुखेर भगत, शकील अहमद अंसारी, चैतु उरांव, डेविड तिर्की, शैलेन्द्र कुमार यादव, धनंजय कुमार सिंह, सतीश केडिया, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार दूबे, मुन्ना पासवान, संतोष कुमार सिंह, जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू, रशीद रजा अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष भागीरथ पासवान, ओबेदुल्ला हक अंसारी, मुनेश्वर उरांव, आनंद बिहारी दूबे, धमेन्द्र सोनकार, कार्यकारी अध्यक्ष (नगर) चन्द्र शेखर दास, महेश राम चन्द्रवंशी, दिनेश यादव, प्रो. उदय प्रकाश आदि उपस्थित हुए।