चीन द्वारा तिब्बत को मिटाने का षड्यंत्र बंद हो: गोनपो
हजारीबाग पहुंची अरुणाचल से निकली मोटरसाइकिल तिब्बती रैली
यह रैली 20 राज्यों से होते हुए दिल्ली में समाप्त होगी. तिब्बती यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गोनपो धुनदूप एवं संयुक्त सचिव सेरिंग चांफेल के साथ 15 सदस्य टीम इस रैली में भाग ले रही है.
हजारीबाग: तिब्बत यूथ कांग्रेस के द्वारा 12 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश से सात राज्यों होते हुए करीब 15000 किलोमीटर की यात्रा कर रही 15 सदस्यीय मोटरसाइकिल रैली हजारीबाग पहुंची. यह रैली 20 राज्यों से होते हुए दिल्ली में समाप्त होगी. तिब्बती यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गोनपो धुनदूप एवं संयुक्त सचिव सेरिंग चांफेल के साथ 15 सदस्य टीम इस रैली में भाग ले रही है. भारत तिब्बत मैत्री मंच के अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी के द्वारा हजारीबाग तिब्बती स्वेटर मार्केट, केशव हाल में अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया.

मौके पर भारत तिब्बत मैत्री मंच के अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में बताया की आज के समय में कोई भी देश दूसरे देश पर अवैध रूप से कब्जा नहीं कर सकता है इसलिए चीन तिब्बत को पूर्ण रूप से आजाद करें. उन्होंने भारत की संसद तथा सांसदों से अपील किया की परम पावन दलाई लामा जी को भारत रत्न से सम्मानित करें. मौके पर छीमें रिंजिन, थींले कुंगा, समेटना डोल्मा, करमा टापटेन,सोनम टोस्मो, शैलेश कुमार चंद्रवंशी, हितेश रंजन, शिवम सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे.
