प्रोटेस्ट के दौरान में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी हुए जख़्मी, राहुल पर धक्कामुक्की का आरोप
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप
सारंगी ने कहा कि राहुल गाँधी ने किसी सांसद को धक्का दिया और वह सांसद उनके ऊपर गिर गया, जिससे उन्हें सिर पर चोट लगी. सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है
नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप सिंह सारंगी प्रोटेस्ट के दौरान संसद की सीढ़ियों से गिर गए. उनके सिर पर चोट लग गई और उन्हें व्हीलचेयर से ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया. सारंगी ने आरोप लगाया कि वे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की धक्का-मुक्की की वजह से गिरे थे.
सारंगी ने कहा कि राहुल गाँधी ने किसी सांसद को धक्का दिया और वह सांसद उनके ऊपर गिर गया, जिससे उन्हें सिर पर चोट लगी. सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है. निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया
भाजपा सांसद पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद प्रताप सिंह सारंगी को देखने अस्पताल पहुंचे हैं. फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है, उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है.