कोडरमा: चंदवारा की फुटबॉल खिलाड़ी सोनी का सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए चयन
देश के लिए फुटबॉल खेलने का सपना अब होगा साकार
कोडरमा: जिले के चंदवारा थाम निवासी राजू यादव की पुत्री सोनी कुमारी अब अपने देश के लिए फुटबॉल खेलने के सपने को साकार करने के करीब है। स्टूडेंट क्लब थाम की सोनी का चयन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए हुआ है, जहां से उसे एक अच्छा प्लेटफार्म मिलने और जल्द ही राज्यस्तरीय मुकाबलों में उसका खेल देखने की संभावना है। खुशी के इस पल को साझा करते और अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता व कोच राजू सिंह को देते हुए उसने बताया कि हम सभी लड़कियों के जीवन में एक मार्गदर्शन देने का कार्य कोच राजू सिंह ने किया है. वे खुद जिले का एक अच्छे खिलाड़ी रह चुके है और काफी समय से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहे है.
वही परिजनों ने बताया कि गांव में प्रतिभा तो है लेकिन कोच ने उन्हें तराशने का कार्य किया है जो काफी सराहनीय है। जहां गांवों में महिला वर्ग के न खेलने की मानसिकता को बदलने के साथ साथ सामाजिक समस्याओं को समझते हैं। कोच राजू सिंह ने बताया कि जल्द ही कम से कम दो और प्लेयर का चयन होगा।जिलास्तरीय मुकाबला में व जिले के अच्छे अच्छे प्रतियोगिता में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और जिस तरह सोनी कुमारी ने अपने मेहनत को फुटबॉल सीखने में दिखाया है उसी का परिणाम है उसका चयन।