Koderma News: जिले में अवैध उत्खनन को लेकर चला अभियान
ढिबरा लदा ऑटो और बाइक किया गया जब्त
By: Kumar Ramesham
On
वन विभाग की टीम के द्वारा रेंजर के नेतृत्व में ढिबरा लदे एक वाहन ऑटो को असनाबाद के समीप से जब्त किया गया जबकि खलकथंबी जंगल से एक बाइक जप्त किया गया
कोडरमा: कोडरमा जिले में अवैध उत्खनन को लेकर अभियान जोरो से चल रहा है. वन विभाग की टीम के द्वारा रेंजर के नेतृत्व में ढिबरा लदे एक वाहन ऑटो को असनाबाद के समीप से जब्त किया गया. बताया जाता है कि रेंजर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम के द्वारा उक्त वाहन को जब्त किया गया. ऑटो डोमचांच से ढिबरा लोड करके तिलैया की तरफ जा रहे थे. असनाबाद के समीप ऑटो छोड़कर चालक भागने लगे. इसके बाद ऑटो जब्त करके वन परिसर लाया गया.
जबकि खलकथंबी जंगल में हुई छापामारी के दौरान जंगल से एक बाइक जप्त करके वन परिसर लाया गया. अवैध वाहनों को जप्त करते हुए अन्य लोगों पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
Edited By: Sujit Sinha