Koderma News: रोटरी क्लब के द्वारा जरूरतमंदो को बाँटा गया गर्म कपड़ा
जरूरत मंदो को सहयोग देना रोटरी की प्राथमिकता
कोडरमा: झुमरीतिलैया रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा तिलैया बिरहोर बस्ती में जरूरतमंद बच्चों के बीच सौ पीस गरम स्वेटर ट्रैकसूट टोपी बिस्कुट आदि का वितरण किया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा सचिव प्रवीण मोदी पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर नवीन जैन संदीप सिन्हा रोटेरियन वीरू यादव मौजूद थे यह सभी गरम कपड़ा रोटेरियन सिमरनजीत सिंह दीपक यूनिफॉर्म हाउस के द्वारा जरूरतमंदों को दिया गया था रोटरी अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है संगीता शर्मा ने कहा कि ठंड के समय जरूरतमंदों के बीच राहत सुविधा पहुंचाने में बहुत खुशी मिलती है यह हमारा कर्तव्य है रोटरी क्लब के प्रवक्ता मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने कहा कि आने वाले दिनों में भी रोटरी क्लब कोडरमा इस भीषण ठंड के दिनों में जरूरतमंदों को कंबल स्वेटर आदि मुहैया कराएगी.