पारसनाथ पब्लिक स्कूल में राउंडटेबल इंडिया ने किया रामलीला का आयोजन
कार्यक्रम में बच्चों ने पूरी तन्मयता से किया अपनी कला का प्रदर्शन
दीपावली पर्व के पीछे की कहानी को समझाने हेतु स्कूल के बच्चों ने रामायण के प्रमुख प्रसंगों को रामलीला के माध्यम से सभी के सामने प्रस्तुत किया. इसमें रावण वध पश्चात श्री राम के वनवास से लौटने के बाद भरत मिलाप एवं अयोध्या में प्रभु श्री राम का राज्य अभिषेक को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया.
रांची: समारीटन राउंडटेबल द्वारा निर्मित एवं साई सेवाश्रम ट्रस्ट द्वारा संचालित पारसनाथ पब्लिक स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के प्राचार्य राजु कुमार ने बताया कि बच्चों ने इस पर्व के विषय पर सुंदर चित्रकारी की. स्कूल प्रांगण में बच्चों ने जगह जगह आकर्षक रंगोली बनायी. बच्चों ने पूरी तन्मयता से अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके पश्चात दीपावली पर्व के पीछे की कहानी को समझाने हेतु स्कूल के बच्चों ने रामायण के प्रमुख प्रसंगों को रामलीला के माध्यम से सभी के सामने प्रस्तुत किया. इसमें रावण वध पश्चात श्री राम के वनवास से लौटने के बाद भरत मिलाप एवं अयोध्या में प्रभु श्री राम का राज्य अभिषेक को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया.
साथ ही पूरे अयोध्यावासियों द्वारा दिए जलाकर और नाच गाकर श्री राम की अयोध्या वापसी को दीपावली स्वरूप मनाने का चित्रण नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया. बच्चों ने स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में रामायण के पात्र की वेशभूषा धारण कर हुबहू उनके चरित्र को अपनी कला एवं संवाद के माध्यम से जीवंत कर दिया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों, अभिभावकों एवं ग्रामीणवासियों को ऐसा आभास हो रहा था मानो रामायण का घटनाक्रम उनके आंखो के सामने ही घटित हो रहा हो. शिक्षकों ने अपने मधुर आवाज में श्री राम की स्तुति में कई तरह के भजनों को प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम का समापन प्रभु श्री राम की आरती से हुआ. बच्चों ने पूरे स्कूल प्रांगण में दिए जलाकर पूरा वातावरण जगमग कर दिया. उसके पश्चात सभी बच्चों के बीच मिठाई एवं पटाखों का वितरण किया गया. बच्चों ने मिठाई खाने के पश्चात जोरदार आतिशबाजी किया. सभी शिक्षकों एवं कर्मचारीगणों को मिठाई का डब्बा सप्रेम भेंट किया गया.
इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य आज के इस पीढ़ी को अपने पर्व त्योहार की विशेषता समझाकर उन्हें संस्कृति से जोड़े रखने का था. पारसनाथ पब्लिक स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ उन्हें संस्कार प्रदान कर अपने जड़ों से जोड़े रखने हेतु प्रयासरत है. रांची समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल ने हजाम बस्ती हटिया स्थित पारसनाथ पब्लिक स्कूल में अब तक दो फ़्लोर में आठ क्लासरूम एवं दो टोईलेट ब्लॉक का निर्माण करवाया है.