पारसनाथ पब्लिक स्कूल में राउंडटेबल इंडिया ने किया रामलीला का आयोजन

कार्यक्रम में बच्चों ने पूरी तन्मयता से किया अपनी कला का प्रदर्शन 

पारसनाथ पब्लिक स्कूल में राउंडटेबल इंडिया ने किया रामलीला का आयोजन
रामलीला के किरदार में स्कूली बच्चे व अन्य.

दीपावली पर्व के पीछे की कहानी को समझाने हेतु स्कूल के बच्चों ने रामायण के प्रमुख प्रसंगों को रामलीला के माध्यम से सभी के सामने प्रस्तुत किया. इसमें रावण वध पश्चात श्री राम के वनवास से लौटने के बाद भरत मिलाप एवं अयोध्या में प्रभु श्री राम का राज्य अभिषेक को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया. 

रांची: समारीटन राउंडटेबल द्वारा निर्मित एवं साई सेवाश्रम ट्रस्ट द्वारा संचालित पारसनाथ पब्लिक स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के प्राचार्य राजु कुमार ने बताया कि बच्चों ने इस पर्व के विषय पर सुंदर चित्रकारी की. स्कूल प्रांगण में बच्चों ने जगह जगह आकर्षक रंगोली बनायी. बच्चों ने पूरी तन्मयता से अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके पश्चात दीपावली पर्व के पीछे की कहानी को समझाने हेतु स्कूल के बच्चों ने रामायण के प्रमुख प्रसंगों को रामलीला के माध्यम से सभी के सामने प्रस्तुत किया. इसमें रावण वध पश्चात श्री राम के वनवास से लौटने के बाद भरत मिलाप एवं अयोध्या में प्रभु श्री राम का राज्य अभिषेक को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया. 

साथ ही पूरे अयोध्यावासियों द्वारा दिए जलाकर और नाच गाकर श्री राम की अयोध्या वापसी को दीपावली स्वरूप मनाने का चित्रण नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया. बच्चों ने स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में रामायण के पात्र की वेशभूषा धारण कर हुबहू उनके चरित्र को अपनी कला एवं संवाद के माध्यम से जीवंत कर दिया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों, अभिभावकों एवं ग्रामीणवासियों को ऐसा आभास हो रहा था मानो रामायण का घटनाक्रम उनके आंखो के सामने ही घटित हो रहा हो. शिक्षकों ने अपने मधुर आवाज में श्री राम की स्तुति में कई तरह के भजनों को प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम का समापन प्रभु श्री राम की आरती से हुआ. बच्चों ने पूरे स्कूल प्रांगण में दिए जलाकर पूरा वातावरण जगमग कर दिया. उसके पश्चात सभी बच्चों के बीच मिठाई एवं पटाखों का वितरण किया गया. बच्चों ने मिठाई खाने के पश्चात जोरदार आतिशबाजी किया. सभी शिक्षकों एवं कर्मचारीगणों को मिठाई का डब्बा सप्रेम भेंट किया गया. 
इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य आज के इस पीढ़ी को अपने पर्व त्योहार की विशेषता समझाकर उन्हें संस्कृति से जोड़े रखने का था. पारसनाथ पब्लिक स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ उन्हें संस्कार प्रदान कर अपने जड़ों से जोड़े रखने हेतु प्रयासरत है. रांची समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल ने हजाम बस्ती हटिया स्थित पारसनाथ पब्लिक स्कूल में अब तक दो फ़्लोर में आठ क्लासरूम एवं दो टोईलेट ब्लॉक का निर्माण करवाया है.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद  Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद 
डुमरी विधानसभा यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तैयार: सुदेश महतो
डिस्पैच में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदानकर्मियों को किया गया शो-कॉज
तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने कल आयेंगे देवघर, कल्पना सोरेन भी रहेंगी मौजूद
रिम्स में किया गया बीटिंग हार्ट कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी, मरीज को मिला नया जीवन
Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन  
Ranchi News: मंदबुद्धि एवं मुखबधिर आश्रम ‘सृजन हेल्प’ में रिलेशंस ने किया शिक्षण सामग्री का वितरण
प्रथम चरण के इवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सील, किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं
राज्य में इंडिया एलाइंस की सरकार बनाने का जनता का है निर्णय: गुलाम अहमद मीर 
भाजपा झारखंडवासियों को बता रही घुसपैठिया: बीके हरिप्रसाद
एक आदिवासी के पीछे पांच साल से पड़े हैं, लेकिन बाल बांका नहीं कर सके: हेमंत सोरेन
झारखंड में चारों तरफ अन्याय, अत्याचार और लूट मची है: शिवराज सिंह चौहान