भाजपा नेता सिमोन मालतो JMM में हुए शामिल, कुछ दिनों पूर्व ही बीजेपी से दिया था इस्तीफा
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सिमोन मालतो और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलायी
By: Subodh Kumar
On

अब तक कई नेता-विधायक भाजपा छोड़ दुसरे दलों में शामिल हो चुके हैं. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है, जानकरी के मुताबिक बरहेट से भाजपा नेता सिमोन मालतो भी झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए हैं।
रांची: भाजपा में पतझड़ का मौसम थमने का नाम नहीं ले रहा है. विगत कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव से पहले अब तक कई नेता-विधायक भाजपा छोड़ दुसरे दलों में शामिल हो चुके हैं. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है, जानकरी के मुताबिक बरहेट से भाजपा नेता सिमोन मालतो भी झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए हैं.

Edited By: Subodh Kumar