झारखंड में चारों तरफ अन्याय, अत्याचार और लूट मची है: शिवराज सिंह चौहान

शिवराज बोले- झारखंड में जेएमएम के कुशासन का अंत तय

झारखंड में चारों तरफ अन्याय, अत्याचार और लूट मची है: शिवराज सिंह चौहान
जनसभा को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान.

शिवराज चौहान ने कहा, भाजपा पहले चरण में दो तिहाई सीट जीत रही. झारखंड में बनने जा रही एनडीए सरकार. उन्होंने कहा, झारखंड में रूबीका, अंकिता जैसी बेटियों की निर्मम हत्या हो रही है. कांग्रेस घुसपैठियों को गैस सिलेंडर देने का एलान कर रही है. भाजपा बदलेगी झारखंड की तस्वीर और जनता की तकदीर. 

रांची: केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को झारखंड की बगोदर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नागेन्द्र महतो के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. साथ ही शिवराज चौहान ने देवघर विधानसभा में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में भी शिरकत की. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि, जेएमएम-कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने पूरे प्रदेश को लूटकर तबाह कर दिया है. जनता को लूट रहे हैं, इतना भ्रष्टाचार किया कि एक-एक नेता के घर में 350 करोड़ रुपए निकल रहे हैं. जनता इस सरकार से परेशान है. इसलिए अब जनता ने जेएमएम की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फैंकने का मन बना लिया है. शिवराज सिंह ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी पहले चरण में दो तिहाई सीट जीत रही, झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. झारखंड में जेएमएम के कुशासन का अंत होगा और भाजपा के सुशासन का सुर्योदय होगा.  

घुसपैठियों को भी सिलेंडर देगी कांग्रेस

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस अब झारखंड में विदेशी घुसपैठियों को भी रसोई गैस सिलेंडर देगी. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने एलान किया है कि, कांग्रेस झारखंड में विदेशी घुसपैठियों को केवल 450 रूपए में सिलेंडर देगी. शिवराज सिंह ने कहा कि, ये जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और माले वाले देश भक्त नहीं है. वोटों की लालच में ये घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं. विदेशी घुसपैठियों के वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाए जा रहे हैं, उनके आधार कार्ड और राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. ये घुसपैठिए हमारी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं, जमीनों और पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं. रूबीका और अंकिता जैसी बेटियों की निर्मम हत्याएं की जा रही है. घुसपैठिए लगातार आ रहे हैं, हालात ये है कि, संथाल परगना में आदिवासी आबादी 44% से घटकर 28% ही रह गई है. अगर यही स्थिति रही तो झारखंड के निवासी कम हो जाएंगे और घुसपैठिए ज्यादा हो जाएंगे. शिवराज सिंह ने कहा कि, यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही नागरिकता का रजिस्टर बनाया जाएगा और एक-एक घुसपैठिए को चिन्हित कर बाहर निकाला जाएगा.   

अन्याय, अत्याचार की अति

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जेएमएम सरकार में अन्याय की अति और जुल्म की पराकाष्ठा है. चारों तरह केवल अत्याचार और लूट मची है. कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी और माले के ये जितने भी नेता हैं, ये जनता को लूट रहे हैं, इतना भ्रष्टाचार किया कि किसी के घर से 350 करोड़ तो किसी के घर से 35 करोड़ रूपए निकल रहे हैं. झारखंड में युवाओं को एक नौकरी नहीं मिल रही है लेकिन इनके नेताओं के घरों से नोटों के पहाड़ बरामद हो रहे हैं. कानून व्यवस्था बद से बदतर है. झारखंड में 7,400 से ज्यादा बलात्कार हुए हैं. हेमंत सोरेन सरकार में हर चीज़ के रेट तय है. यहां सरकारी दफ्तरों में बिना लेन-देन के कोई काम नहीं होता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जल जीवन मिशन के लिए हजारों करोड़ रूपए भेजे थे. जिससे पाइप लाइन बिछाकर हर गांव, घर में नल लगाए जाने थे, लेकिन किसी भी गांव या घर में नल नहीं लगे. सोरेन सरकार जल जीवन मिशन का पैसा भी डकार गई. इतना ही नहीं मनरेगा और गरीबों के पक्के आवास का पैसा भी गठबंधन की सरकार ने हज़म कर लिया. 

पेपर लीक की होगी सीबीआई जांच

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. 25-25 लाख रूपए पेपर लीक करवाए गए हैं. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाई जाएगी और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. जेएमएम सरकार ने उत्पाद सिपाही भर्ती के नाम पर नौजवानों को ऐसा दौड़ाया कि, वो जिंदगी की जंग हार गए. 19 बच्चों की जान चली गई. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, झारखंड के युवाओं को पूरा न्याय मिलेगा. भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में 2 लाख 87 हजार खाली पड़े सरकारी पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी और कैलेंडर बनाकर तय किया जाएगा कि, कब परीक्षा होगी, कब रिजल्ट आएगा और कब नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अच्छी नौकरी की तलाश में युवा कई बार माता-पिता पर बोझ बन जाते हैं, इसलिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेडुएट युवाओं को अच्छी नौकरी की तैयारी करने के लिए 2 साल तक प्रति माह 2 हजार रूपए की राशि दी जाएगी.  

यह भी पढ़ें CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट, देखें डिटेल

बहनों का कल्याण, भाजपा का प्रण

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हेमंत सोरेन ने पांच साल पहले वादा किया था कि, महिलाओं को चूल्हा खर्च के लिए प्रति माह 2 हजार रूपए दिए जाएंगे. 4 साल 10 महीने कुछ नहीं दिया और चुनाव के दो महीने पहले वोटों के लालच में बहनों के खातों में 1 हजार रूपए की राशि डाल दी. शिवराज सिंह ने कहा कि, हर महीने 2 हजार रूपए के हिसाब से एक साल का 24 हजार रूपए होता है, और पांच साल का 1 लाख 20 हजार रूपए होता है, लेकिन हेमंत सोरेन ने अब तक केवल 2 हजार रूपए ही बहनों के खाते में डाले हैं. हेमंत सोरेन महिलाओं के 1 लाख 18 हजार रूपए भी डकार गए. शिवराज चौहान ने कहा कि, जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां बहनों को खाते में सम्मान राशि दी जा रही है. मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में हर महीने राशि डाली जा रही है. वहीं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, असम और ओडिशा में अलग-अलग नामों से योजनाएं चलाई जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनते ही हर बहन के खाते में हर 11 तारीख को 2100 रूपए की सम्मान राशि डाली जाएगी. वहीं बहनों को 500 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा और साल में दो बार त्योहार पर सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है कि, हर गरीब को पक्का मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी. और मकान बनाने के लिए बालू भी मुफ्त दी जाएगी. झारखंड में कोई गरीब कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा, ये भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है.

यह भी पढ़ें सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक, बाबूलाल मरांडी ने भी किया दुख व्यक्त

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक, बाबूलाल मरांडी ने भी किया दुख व्यक्त सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक, बाबूलाल मरांडी ने भी किया दुख व्यक्त
इस बार खिजरी में फिर से हाथ का साथ, बनेगी मजबूत महागठबंधन की सरकार: राजेश कच्छप
Hazaribagh News: कोलकता से पटना जा रही बस हुई भीषण सड़क हादसे की शिकार, 7 की मौत
CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट, देखें डिटेल
Palamu News: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, वाहन सहित 225 लीटर देशी शराब जब्त 
21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Koderma News: ऑपेरशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार 
सभी के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्नः के.रवि कुमार
भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है, हेमंत सरकार जा रही है: बाबूलाल मरांडी
दूसरे चरण के मतदान में सिल्ली एवं खिजरी विस क्षेत्रों में ओवरऑल 72.01% मतदान 
Koderma News: शिव मंदिर में अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाये गये वाटर कूलर का लोकार्पण
हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के समापन पर जनता के प्रति जताया आभार