एक आदिवासी के पीछे पांच साल से पड़े हैं, लेकिन बाल बांका नहीं कर सके: हेमंत सोरेन

हेमंत बोले- पूरे देश का चिड़ीमार, विधायक और सांसद यहां घूम रहा है

एक आदिवासी के पीछे पांच साल से पड़े हैं, लेकिन बाल बांका नहीं कर सके: हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

हेमन्त सोरेन ने कहा पिछले पाँच साल ये लोग एक आदिवासी के पीछे पड़े हुए हैं , लेकिन बाल भी बांका नहीं कर सकें हैं. ये लोग बौखला गया है. राजनीतिक लड़ाई से जब नहीं सके तो संवैधानिक संस्थानों को मेरे पीछे लगा दिया. 

रांची: दूसरे चरण के चुनाव प्रचार ने गति पकड़ ली है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस क्रम में गुरुवार को दुमका और सारठ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित कर भाजपा पर हमला बोला. हेमन्त सोरेन ने कहा पूरे देश का चिड़ीमार, विधायक और सांसद की चोरी करने वाले चोर झारखण्ड में घूम रहा है. इनका कई राज्यों का मुख्यमंत्री, ख़ुद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री यहाँ डेरा डाले हुए है. हेमन्त सोरेन ने कहा पिछले पाँच साल ये लोग एक आदिवासी के पीछे पड़े हुए हैं , लेकिन बाल भी बांका नहीं कर सकें हैं. ये लोग बौखला गया है. राजनीतिक लड़ाई से जब नहीं सके तो संवैधानिक संस्थानों को मेरे पीछे लगा दिया. 

हेमन्त सोरेन ने कहा ये बेईमान लोग कभी राज्य की जनता के सुख दुःख में शामिल नहीं हुआ. इन्हें युवा, महिला, किसान , आदिवासी, दलित और गरीबों से कोई मतलब नहीं है. 20 वर्ष में भाजपा और एनडीए ने कितने लोगों के सर पर पड़े आर्थिक बोझ को कम किया, इनलोगों से पूछिए. ऐसे लोगों को बोरा में बंद कर गुजरात में फेंक देना है. इनके राज्य में आदिवासी महिलाओं का चीर हरण हो रहा है और ये मौन तमाशा देख रहें हैं. हेमन्त सोरेन ने कहा इनके सत्ता में रहते किसान आत्महत्या कर रहे थे. लोग भूखे मर रहे थे. लेकिन महा गठबंधन की सरकार में किसानों का दो लाख तक का ऋण माफ हुआ, लोगों का बकाया बिजली बिल माफ हुआ, सभी वृद्धों को पेंशन दिया गया. महा गठबंधन की सरकार ने ग़रीब गुरबा को उनके पैरों पर खड़ा करने का कार्य किया है. 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इनके राज्य के कर्मियों को पेंशन नहीं मिलता है, लेकिन झारखण्ड में हमने अपने कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की, राज्य के वकीलों को पेंशन रूपी सम्मान दिया है. महिलाओं को सम्मान राशि मिल रहा है. अब सम्मान राशि 1000 हज़ार से बढ़कर 2500 हजार रुपये दिसंबर से कर दिया गया है. आने वाले समय में हर परिवार तक पांच लाख रुपये भेजने का कार्य होगा.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद  Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद 
डुमरी विधानसभा यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तैयार: सुदेश महतो
डिस्पैच में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदानकर्मियों को किया गया शो-कॉज
तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने कल आयेंगे देवघर, कल्पना सोरेन भी रहेंगी मौजूद
रिम्स में किया गया बीटिंग हार्ट कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी, मरीज को मिला नया जीवन
Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन  
Ranchi News: मंदबुद्धि एवं मुखबधिर आश्रम ‘सृजन हेल्प’ में रिलेशंस ने किया शिक्षण सामग्री का वितरण
प्रथम चरण के इवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सील, किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं
राज्य में इंडिया एलाइंस की सरकार बनाने का जनता का है निर्णय: गुलाम अहमद मीर 
भाजपा झारखंडवासियों को बता रही घुसपैठिया: बीके हरिप्रसाद
एक आदिवासी के पीछे पांच साल से पड़े हैं, लेकिन बाल बांका नहीं कर सके: हेमंत सोरेन
झारखंड में चारों तरफ अन्याय, अत्याचार और लूट मची है: शिवराज सिंह चौहान