Koderma news: ग्रिजली पब्लिक स्कूल में ग्रैंड बेबी शो का किया गया आयोजन

200 से भी अधिक बच्चों व उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया

Koderma news: ग्रिजली पब्लिक स्कूल में ग्रैंड बेबी शो का किया गया आयोजन
ग्रिजली पब्लिक स्कूल में ग्रैंड बेबी शो का आयोजन (तस्वीर )

इस मंच पर आज जो नन्हे सितारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है वह हमारे भविष्य का उज्जवल चेहरा है: निदेशक

कोडरमा: ग्रिजली पब्लिक स्कूल में दिनांक 3 फरवरी 2025 दिन रविवार को ग्रैंड बेबी शो का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 से भी अधिक बच्चों व उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक कोडरमा डा. नीरा यादव, स्कूल के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, निदेशिका सुनीता सेठ, शुभा कपसिमे, प्रकाश गुप्ता (सी० ई० ओ० ग्रिजली पब्लिक स्कूल एवं ग्रिजली विद्यालय), डा० संजीता कुमारी (उपनिदेशिका ग्रिजली बी० एड० कॉलेज), तनिष्क सेठ (सी.ओ.ओ. ग्रिजली पब्लिक स्कूल एवं ग्रिजली विद्यालय), अंजना कुमारी (प्राचार्या, ग्रिजली विद्यालय), ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा, विशिष्ट अतिथि संजय अग्रवाल (सामाजिक कार्यकर्ता) द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्त्यापण, दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना से की गयी। 

उसके पश्चात ग्रिजली पब्लिक स्कूल के नए शैक्षणिक भवन श्री कृष्णा सिंह एकेडमिक विंग का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. नीरा यादव के द्वारा किया गया। अपने संबोधन में डा. नीरा यादव ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की नींव होती है, और यह विद्यालय हमारे बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। तनाव मुक्त रहकर कैसे बच्चों को शिक्षा दी जाती है मुझे इस स्कूल में देखने को मिला। झुमरी तिलैया में इस स्कूल के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं, संसाधन और एक सशक्त वातावरण प्राप्त हो रहा है मैं यह देखकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। वहीं स्वर्गीय कृष्णा सिंह जी के पोते रिषभ सिंह  ने कहा कि उनके दादा के नाम पर जो शैक्षणिक भवन का निर्माण इस स्कूल ने किया है सही मायने में आज उनके दादा के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

कार्यक्रम के दौरान एलकेजी के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने वेलकम तथा नर्सरी के बच्चों ने कैटरपिलर डांस पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। फिर कक्षा तीन के बच्चे अद्विक अनंत ने अपने स्कूल के अनुभव को साझा करते हुए कहा यहाँ अलग-अलग गतिविधियों के द्वारा पढाई होती है, जिसके कारण मैं खुशी-खुशी स्कूल आता हूं इसी के साथ बेबी शो की शुरुआत हुयी जिसमें दो साल तक के बच्चों के लिये मोस्ट एक्टिव एण्ड जौली बेबी, क्यूट स्माइलिंग बेबी, मोस्ट फ्रेंडली बेबी आदि श्रेणी थी। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मासूमियत भरी अदाओं से उपस्थित लोगों को दीवाना बना दिया। वहीं दो से पाँच साल तक के आयु वर्ग के लिए रैंप वाक विद मदर राउंड की शुरुआत हुई। जिसमें बच्चों के साथ उनकी मदर ने भी रैंप पर वॉक कर अपना जलवा दिखाया। कोई मदर राजस्थानी परिधान में तो कोई यूनिक अदांज में बच्चों के साथ वॉक करती नजर आई। इस दौरान संगीत की मधुर धुन भी बजती रही। 

ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा ने स्वागत भाषण में स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जूडो ट्रेनर अविनाश कुमार जिन्होंने सांसद खेल महोत्सव जूडो(प्रथम) सांसद खेल महोत्सव  गतका(प्रथम) ,स्टेट सब जूनियर एंड सीनियर जूडो टूर्नामेंट, एस जी एफआई स्टेट रेसलिंग में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिलवाएं। वहीं कला के प्रशिक्षक मुकेश कुमार कुशवाहा जिन्होंने डिस्ट्रिक्ट लेवल ड्राइंग कंपटीशन में स्कूल को प्रथम स्थान दिलवाया की मेहनत को सराहते हुए उन्हें पुरस्कृत किया साथ ही कहा यह हमारे लिए गर्व  की बात है कि छोटे-छोटे बच्चे अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं यह छोटे कदम उन्हें जीवन के बड़े सफर तक ले जाएंगे हर एक बच्चा अपनी अलग पहचान बना रहा है यह देखकर बहुत खुशी हो रही है।

यह भी पढ़ें Koderma News: दिव्यांग सदस्यों की बैठक में दिव्यांग एकता संघ का गठन

इसके पश्चात् कक्षा एक के बच्चों के द्वारा पुराने गानों की धुन पर ओल्ड इस गोल्ड, दूर उस आकाश की गहराइयों में की धुन पर योगा, राजस्थानी गाने पधारो म्हारे देश की धुन पर नृत्य तथा वृद्धा आश्रम थीम पर नाटकात्मक नृत्य की शानदार प्रस्तुति हुयी। पाँच से आठ साल तक के बच्चों के लिये फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुतियाँ दी। बच्चों का उत्साह उमंग व उल्लास आसमां पर था। इस दौरान सेल्फी व फोटोग्राफी को लेकर भी खासा क्रेज नजर आया। फूड जोन पर भी बच्चों व अभिभावक ने चटपटे व्यंजनो का जमकर लुत्फ उठाया।

यह भी पढ़ें Giridih News: जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

कार्यक्रम के उपरांत छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक को संबोधित करते हुये स्कूल के निदेशकद्वय अविनाश सेठ एवं मनीष कपसिमे ने कहा कि बेबी शो केवल एक मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह बच्चों की नन्ही प्रतिभाओं को उजागर करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है इस मंच पर आज जो नन्हे सितारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है वह हमारे भविष्य का उज्जवल चेहरा है। इसके पश्चात् विजेताओं की घोषणा हुयी। 

यह भी पढ़ें Jharkhand News: आजीवन सजा काट रहे 37 कैदियों की होगी रिहाई, हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में बनी सहमति

बेबी शो में मोस्ट एक्टिव बेबी वेदिका कुमारी, मोस्ट एटरेक्टिव बेबी अव्यान कुमार, फोटो जेनिक बेबी यशनुर कालरा, मोस्ट फ्रेंडली बेबी मास्टर राघव, ब्यूटीफुल हेयर बेबी वैदेही मालवा, क्यूट स्माइलिंग बेबी वरेन्या प्रकाश, चब्बी चिक्स बेबी श्लोका रानी, मोस्ट स्टाइलिस्ट बेबी अनमोल राज, वेल ड्रेस बेबी नव्या सिंह को दिया गया।

वहीं रैंप वॉक विद मदर राउंड में प्रथम वीर प्रताप सिंह मां काजल सिंह, द्वितीय कृयांश अनिक मां नीलु कुमारी, अयांशी कुमारी मां प्रिया देवी तथा तृतीय आश्वी मां मनीषा कुमारी, प्रिशा चावला मां ज्योति चावला रहीं। जबकि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम लावन्या कुमारी,  द्वितीय मास्टर फैज, अविका चावला तथा तृतीय श्रेयांशी लोहानी और आरोही आर्या रहीं। इसके अतिरिक्त सभी बच्चों जैविक कुमार, अन्वित राणा, श्लोका रानी, प्रियल रानी, अश्विनी वर्णवाल, आरव सिंह, अतिवीर जैन, श्रीनिका, आद्या अनंत को सांत्वना पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लकी ड्रा के विजेता सानवी कुमारी मां माही कुमारी रही।

इस शो के पश्चात बच्चों में जहाँ प्रसन्नता देखने को मिली वहीं अभिभावकों ने भी स्कूल प्रशासन के द्वारा करवाये गये इस कार्यक्रम की खूब सराहना की। कार्यक्रम में मंच संचालन स्कूल के बच्चे गुन सिंह, अंजली कुमारी ,वंश केडिया, आश्वी सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संयोजिका पूजा झा ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासक प्रतीक जैन, संयोजक सिकंदर कुमार, संयोजिका अनीता कुमारी, अर्चना चंदन, शिल्पी भदानी सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही।

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

सामाजिक न्याय के पुरोधा थे कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के पुरोधा थे कर्पूरी ठाकुर
टाटा स्टील फाउंडेशन के ग्रासरूट्स स्पोर्ट्स प्रोग्राम को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में मिली शानदार सफलता
Jharkhand News: आजीवन सजा काट रहे 37 कैदियों की होगी रिहाई, हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में बनी सहमति
Maiya Samman Yojana: सशक्त होती झारखंड की गरीब ग्रामीण महिलाएं
Ranchi News: बिरसा मुंडा फन पार्क में एक दिवसीय योग ध्यान शिविर कार्यक्रम का आयोजन
Giridih News: जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
Koderma News: दिव्यांग सदस्यों की बैठक में दिव्यांग एकता संघ का गठन
Giridih News: रोटरी गिरिडीह के प्लास्टिक सर्जरी कैंप के दूसरे दिन नौ मरीजों की हुई सफल सर्जरी
Giridih News: हजारीबाग रोड समेत पूरे धनबाद मंडल में चलाया गया मेगा टिकट चेकिंग अभियान
सीयूजे में छात्रों पर केस कर भय उत्पन्न करने का प्रयास: अजय साह
Ranchi news: मनीष सोनी के भजनों से गूंजा बिरसा मुंडा फन पार्क
Koderma news: पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल