भाजपा और एन डी ए ने बाबा साहब का किया हमेशा सम्मान: संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने बाबा साहब को लेकर कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना 

भाजपा और एन डी ए ने बाबा साहब का किया हमेशा सम्मान: संजय सेठ
प्रेस वार्ता को संबोधित करते संजय सेठ साथ में सीमा पासवान, शिवपूजन पाठक, राफिया नाज एवं रमाकांत महतो

संजय सेठ ने कहा कि कांग्रेस आज चोरी और सीनाजोरी की कहावत चरितार्थ कर रही है. सदन से सड़क तक विधि विरुद्ध आचरण करती है और हंगामा भी करती है. संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के सांसदों द्वारा भाजपा सांसद पर हमला होता है, महिला सांसद को अपमानित किया जाता है और कांग्रेस पार्टी के युवराज को घायलों के प्रति सहानुभूति के दो शब्द भी नहीं निकलते

रांची: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस के युवराज लोकतंत्र को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. यह कांग्रेस पार्टी का पुराना इतिहास है. पंडित नेहरू से लेकर आज सोनिया गांधी, युवराज राहुल गांधी तक सभी ने एक ही परंपरा का निर्वहन किया है.

सेठ ने कहा कि विगत दिनों संसद सत्र के दौरान संसद भवन के मकर द्वार पर जो दृश्य भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लोगों ने देखा वह लोकतंत्र को कलंकित और अपमानित करने वाला था. लोकतंत्र चलता है, आगे बढ़ता है लोकलाज से लेकिन कांग्रेस ने सारे लोकलाज को ताखे पर रख दिया. अब कांग्रेस मसल पावर से देश को चलाना चाहती है क्योंकि कांग्रेस पार्टी को जनता लोकतांत्रिक तरीके से पराजित कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी संसद में तीसरी बार सत्ता से बाहर हुई है. कांग्रेस सत्ता के बिना बिन पानी की मछली की तरह छटपटा रही है.

सेठ ने कहा कि कांग्रेस आज चोरी और सीनाजोरी की कहावत चरितार्थ कर रही है. सदन से सड़क तक विधि विरुद्ध आचरण करती है और हंगामा भी करती है. संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के सांसदों द्वारा भाजपा सांसद पर हमला होता है, महिला सांसद को अपमानित किया जाता है और कांग्रेस पार्टी के युवराज को घायलों के प्रति सहानुभूति के दो शब्द भी नहीं निकलते. अस्पताल में देखने जाने तक की फुर्सत नहीं. इससे स्पष्ट है कि यह सब घटनाक्रम कांग्रेस का सुनियोजित षडयंत्र है.

कांग्रेस ने बाबा साहेब को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी: संजय सेठ 

सेठ ने कहा कि राहुल गांधी संविधान को एक साधारण किताब समझते हैं, बार बार उसे दिखाकर संविधान की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं. जबकि भाजपा संविधान को एक पवित्र ग्रंथ मानती है और उसके सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माथा टेकते हैं. उन्होंने कहा संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की सोच शुरू से ही नीचा दिखाने वाला रहा है. कांग्रेस पार्टी से सवालिया लहजे में में सेठ ने पूछा कि कांग्रेस पार्टी बताए क्यों कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफे के पत्र को सार्वजनिक नहीं किया गया. उन्होंने पूछा कि क्यों कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने संसद के सेंट्रल हॉल में डॉ भीमराव अंबेडकर के तेल चित्र को नहीं लगने दिया. पूछा कि क्यों कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने केवल गांधी नेहरू परिवार को भारत रत्न से सम्मानित किया लेकिन उन्हें बाबा साहब अंबेडकर की याद नहीं आई. कहा कि क्यों कांग्रेस पार्टी ने एक भी स्मारक बाबा साहब अंबेडकर के नाम नहीं बनाए जबकि गांधी नेहरू परिवार के नाम हजारों स्मारक इस देश में कांग्रेस सरकार ने बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें Ranchi News: तीनों बस टर्मिनल होंगे 48.72 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक

सेठ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ही एनसीआरटी की किताबों में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नेहरू द्वारा कोड़े मारनेवाले कार्टून छपवाया. एम्स दिल्ली की स्थापना में जमीन दान करने वाली राजकुमारी अमृत कौर ने एम्स का नामकरण बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखने की इच्छा जताई थी लेकिन कांग्रेस ने इसे खारिज कर दिया

यह भी पढ़ें Dumka News: रोजगार सृजन और कौशल विकास पर उपायुक्त ने की विस्तृत बैठक

पांच प्रमुख स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित 

संजय सेठ ने कहा कि एकतरफ कांग्रेस का काला अध्याय है वहीं भाजपा समर्थित सरकार ने ही बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न दिया. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब से जुड़े सभी पांच प्रमुख स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया गया है. 

यह भी पढ़ें Ranchi News : जेसीआई चुनाव संपन्न, अभिषेक जैन बने टीम 2026 के अध्यक्ष, साकेत अग्रवाल सचिव

दलितों आदिवासियों, पिछड़ों, वंचितों को केवल वोट बैंक समझती है कांग्रेस 

भाजपा और एनडीए देश के दलित, आदिवासी, पिछड़े सहित सभी समाज के विकास केलिए समर्पित है. सबका साथ सबका विकास भाजपा का नारा नहीं संकल्प है जिसे पूरा करने केलिए पार्टी की सरकार समर्पित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास बाबा साहब अंबेडकर के अपमान से भरा हुआ है. कांग्रेस पार्टी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

 

Edited By: Sujit Sinha
Sujit Sinha Picture

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।

'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम