भाजपा और एन डी ए ने बाबा साहब का किया हमेशा सम्मान: संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने बाबा साहब को लेकर कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना
संजय सेठ ने कहा कि कांग्रेस आज चोरी और सीनाजोरी की कहावत चरितार्थ कर रही है. सदन से सड़क तक विधि विरुद्ध आचरण करती है और हंगामा भी करती है. संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के सांसदों द्वारा भाजपा सांसद पर हमला होता है, महिला सांसद को अपमानित किया जाता है और कांग्रेस पार्टी के युवराज को घायलों के प्रति सहानुभूति के दो शब्द भी नहीं निकलते
रांची: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस के युवराज लोकतंत्र को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. यह कांग्रेस पार्टी का पुराना इतिहास है. पंडित नेहरू से लेकर आज सोनिया गांधी, युवराज राहुल गांधी तक सभी ने एक ही परंपरा का निर्वहन किया है.
सेठ ने कहा कि विगत दिनों संसद सत्र के दौरान संसद भवन के मकर द्वार पर जो दृश्य भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लोगों ने देखा वह लोकतंत्र को कलंकित और अपमानित करने वाला था. लोकतंत्र चलता है, आगे बढ़ता है लोकलाज से लेकिन कांग्रेस ने सारे लोकलाज को ताखे पर रख दिया. अब कांग्रेस मसल पावर से देश को चलाना चाहती है क्योंकि कांग्रेस पार्टी को जनता लोकतांत्रिक तरीके से पराजित कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी संसद में तीसरी बार सत्ता से बाहर हुई है. कांग्रेस सत्ता के बिना बिन पानी की मछली की तरह छटपटा रही है.
सेठ ने कहा कि कांग्रेस आज चोरी और सीनाजोरी की कहावत चरितार्थ कर रही है. सदन से सड़क तक विधि विरुद्ध आचरण करती है और हंगामा भी करती है. संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के सांसदों द्वारा भाजपा सांसद पर हमला होता है, महिला सांसद को अपमानित किया जाता है और कांग्रेस पार्टी के युवराज को घायलों के प्रति सहानुभूति के दो शब्द भी नहीं निकलते. अस्पताल में देखने जाने तक की फुर्सत नहीं. इससे स्पष्ट है कि यह सब घटनाक्रम कांग्रेस का सुनियोजित षडयंत्र है.
कांग्रेस ने बाबा साहेब को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी: संजय सेठ
सेठ ने कहा कि राहुल गांधी संविधान को एक साधारण किताब समझते हैं, बार बार उसे दिखाकर संविधान की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं. जबकि भाजपा संविधान को एक पवित्र ग्रंथ मानती है और उसके सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माथा टेकते हैं. उन्होंने कहा संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की सोच शुरू से ही नीचा दिखाने वाला रहा है. कांग्रेस पार्टी से सवालिया लहजे में में सेठ ने पूछा कि कांग्रेस पार्टी बताए क्यों कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफे के पत्र को सार्वजनिक नहीं किया गया. उन्होंने पूछा कि क्यों कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने संसद के सेंट्रल हॉल में डॉ भीमराव अंबेडकर के तेल चित्र को नहीं लगने दिया. पूछा कि क्यों कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने केवल गांधी नेहरू परिवार को भारत रत्न से सम्मानित किया लेकिन उन्हें बाबा साहब अंबेडकर की याद नहीं आई. कहा कि क्यों कांग्रेस पार्टी ने एक भी स्मारक बाबा साहब अंबेडकर के नाम नहीं बनाए जबकि गांधी नेहरू परिवार के नाम हजारों स्मारक इस देश में कांग्रेस सरकार ने बनाए हैं.
सेठ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ही एनसीआरटी की किताबों में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नेहरू द्वारा कोड़े मारनेवाले कार्टून छपवाया. एम्स दिल्ली की स्थापना में जमीन दान करने वाली राजकुमारी अमृत कौर ने एम्स का नामकरण बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखने की इच्छा जताई थी लेकिन कांग्रेस ने इसे खारिज कर दिया
पांच प्रमुख स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित
संजय सेठ ने कहा कि एकतरफ कांग्रेस का काला अध्याय है वहीं भाजपा समर्थित सरकार ने ही बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न दिया. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब से जुड़े सभी पांच प्रमुख स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया गया है.
दलितों आदिवासियों, पिछड़ों, वंचितों को केवल वोट बैंक समझती है कांग्रेस
भाजपा और एनडीए देश के दलित, आदिवासी, पिछड़े सहित सभी समाज के विकास केलिए समर्पित है. सबका साथ सबका विकास भाजपा का नारा नहीं संकल्प है जिसे पूरा करने केलिए पार्टी की सरकार समर्पित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास बाबा साहब अंबेडकर के अपमान से भरा हुआ है. कांग्रेस पार्टी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.