हेमंत सरकार गोगो दीदी योजना में वसूली के आरोप की जांच कराए, नहीं तो भाजपा करेगी कानूनी कार्रवाई: अविनेश कुमार सिंह

राज्य सरकार अपनी स्थानीय नीति को स्पष्ट करे

हेमंत सरकार गोगो दीदी योजना में वसूली के आरोप की जांच कराए, नहीं तो भाजपा करेगी कानूनी कार्रवाई: अविनेश कुमार सिंह

सिंह ने हेमंत सरकार से मांग किया कि अपने पार्टी के प्रवक्ता के अनर्गल आरोपों की जांच कराकर जनता को बताएं कि किसने फॉर्म भरने केलिए पैसे दिए हैं। सरकार करोड़ों की अवैध वसूली को भी उजागर करे अन्यथा भाजपा झामुमो के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाते  हुए कानूनी कार्रवाई करेगी।

रांची: प्रदेश भाजपा ने आज झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि झामुमो सत्तामद में होश खो चुका है। झामुमो के नेता अपने किए वादों की विफलताओं को छुपाने केलिए अनर्गल और तथ्यहीन आरोप गढ़ने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि झामुमो नेता द्वारा  चुनाव पूर्व भाजपा द्वारा बहनों केलिए घोषित  गोगो दीदी योजना में करोड़ों की वसूली की बात बेबुनियाद,और तथ्यों से परे है। 

सिंह ने हेमंत सरकार से मांग किया कि अपने पार्टी के प्रवक्ता के अनर्गल आरोपों की जांच कराकर जनता को बताएं कि किसने फॉर्म भरने केलिए पैसे दिए हैं। सरकार करोड़ों की अवैध वसूली को भी उजागर करे अन्यथा भाजपा झामुमो के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाते  हुए कानूनी कार्रवाई करेगी।

भाजपा एक सशक्त विपक्ष के नाते राज्य सरकार को जब उनका वादा याद कराती है तो सत्ताधारी गठबंधन तिलमिला जाता है, झामुमो बताए कि 3200रुपए प्रति क्विंटल धान खरीद का वादा क्या केवल वोट लेने केलिए किया गया था। 450रुपए में गैस सिलिंडर का वादा क्या सिर्फ दिखावा था।?

यह भी पढ़ें Ranchi news: सुमित गुप्ता केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन आरोपियों को धर-दबोचा

मईयां सम्मान योजना का भाजपा ने विरोध नहीं किया। बल्कि भाजपा के ही चुनाव पूर्व गोगो दीदी योजना के दबाव में ही झामुमो ने मईया सम्मान  योजना की राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए किया।

यह भी पढ़ें Dumka news: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार केवल मईया योजना में जैसे तैसे भुगतान करके अन्य योजनाओं का भुगतान रोक रही है। सरकार  विधवा ,वृद्ध और दिव्यांग जन का भी पेंशन राशि बढ़ाकर  2500रुपए करे और शीघ्र भुगतान भी सुनिश्चित करे।ये लोग ज्यादा  जरूरतमंद हैं।  इनका पेंशन महीनों से बंद है।

यह भी पढ़ें Dumka news: दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा सहायक उपकरण

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादे किए हैं उसे पूरी ईमानदारी से पूरा कर रही है। कोई बहानेबाजी नहीं कर रही। हेमंत सरकार तो महीने भर के अंदर ही केंद्र पर आरोप लगाकर अपनी नाकामियों को छुपाने में लग गई ।इनके वादा खिलाफी का इतिहास पुराना है। और इस कार्यकाल में भी जनता को वादा खिलाफी की मार झेलनी पड़ेगी।

हेमंत  सरकार ने पिछले कार्यकाल में कई नियुक्तियों के आवेदन स्थानीय नीति बनाने के नाम पर रद्द किए थे। बाद में कोर्ट के आदेश से कुछ नियुक्तियां हुई लेकिन हेमंत सरकार अबतक अपने घोषणा के अनुरूप स्थानीय नीति न बनाई है, न लागू की है, झामुमो फिर से स्थानीय युवाओं की नियुक्ति का सब्जबाग दिखा रहा है।लेकिन झामुमो को बताना चाहिए कि

राज्य सरकार कि क्या स्थानीय नीति है।
कहा कि 1932के खतियान का सदन से सड़क तक ढिंढोरा पीटने वाले झामुमो को इस संबंध में स्थित स्पष्ट करनी चाहिए। झामुमो राज्य के युवा बेरोजगार को बताए कि राज्य सरकार के गजट में प्रकाशित किस स्थानीय नीति से हेमंत सरकार स्थानीय युवाओं की बहाली करेगी

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Dumka news: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण Dumka news: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण
Dumka news: दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा सहायक उपकरण
Koderma news: बंदूक दिखाकर निजी विद्यालय के प्रार्चाय के घर में चोरी का असफल प्रयास, जांच-पड़ताल की मांग
Hazaribagh news: विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, ग्रामीणों में हर्ष का माहौल
Hazaribagh news: नशे की धुत में युवक ने आग में झोंकी अपनी बाइक, हजारों की दवाई को किया बर्बाद
Hazaribagh news: अदाणी फाउंडेशन के द्वारा बच्चों में बांटा गया स्टडी किट, दिया जा रहा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण
Hazaribagh news: मांगे नहीं मानने पर ग्रामीणों ने दिया अल्टिमेटम, कहा NTPC माइंस का काम काज होगा ठप
Koderma news: कई माह के बाद फिर से कोडरमा की सड़कों पर जहर घोल रहा फ्लाई ऐश
Lohardaga News: हिंडालकाे अनलोडिंग में मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन
इंडी गठबंधन के लिए सत्ता प्राप्ति का प्रपंच था 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा: बाबूलाल मरांडी
Koderma news: ऑपरेशंस मैनेजर अभिषेक सिंह ने किया बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का दौरा
जब तक महिला और पुरुष कदम से कदम मिलाकर नहीं चलेंगे, राज्य और देश आगे नहीं बढ़ेगा: सीएम