धर्मेंद्र तिवारी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर किया श्रद्धांजलि अर्पित
किसी पार्टी के नहीं देश के धरोहर थे सबके प्रिय वाजपेयी अटल: धर्मेंद्र तिवारी
.jpg)
धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि "अटल जी का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है. उनका नेतृत्व, उनकी विचारधारा और उनके संघर्षों ने भारतीय राजनीति और समाज को हमेशा मार्गदर्शन दिया है. उनकी नीतियाँ और उनका दृष्टिकोण आज भी हमें राष्ट्रीय एकता, विकास और सामाजिक न्याय के लिए प्रेरित करते हैं.
रांची: जाने-माने व्यवसायी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और महान नेता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर झारखंड विधानसभा परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी के आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर वाजपेयी जी के योगदान को याद करते हुए कहा, "अटल जी का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है. उनका नेतृत्व, उनकी विचारधारा और उनके संघर्षों ने भारतीय राजनीति और समाज को हमेशा मार्गदर्शन दिया है. उनकी नीतियाँ और उनका दृष्टिकोण आज भी हमें राष्ट्रीय एकता, विकास और सामाजिक न्याय के लिए प्रेरित करते हैं. "भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर झारखंड सहित देशवासियों को शुभकामना.

धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि वाजपेयी की सशक्त नेतृत्व शैली और उनके आदर्शों को हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में जो कड़ी मेहनत और राष्ट्र के प्रति समर्पण दिखाया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर है. अलग झारखंड राज्य देकर बाजपेयी जी ने जंगलों में रहने वाले अंतिम व्यक्ति के बारे में सोचा की झारखंड वन एवं खनिज संपदाओं से भरा पड़ा है लेकिन यहां के वासी अशिक्षित और सामान्य जीवन जी रहे हैं. किसी पार्टी के नहीं देश के धरोहर थे सबके प्रिय वाजपेयी अटल.
श्रद्धांजलि समारोह में अटल जी की कार्यशैली, उनकी कूटनीति, और उनके राष्ट्र प्रेम को विशेष रूप से याद किया गया.