Koderma news: विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन, हजारों लोगों ने लिया भाग
विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टॉल एवं सैकड़ो लाभुको के बीच परिसम्पतियो का वितरण

यह विधिक सेवा-सह-सशक्तीकरण शिविर एक ऐसी अनूठी व्यवस्था है जिसके तहत एक छत के नीचे लोगों को सामाजिक, आर्थिक एवं न्यायिक सुविधाएँ एक साथ मुहैया कराई जाती है, इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा की भूमिका अत्यंत सराहनीय है l
कोडरमा: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के अलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में जयनगर प्रखंड मुख्यालय सभागार में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन आज रविवार को किया गया l

सभी अतिथियों के पहुचते ही कस्तूरबा गाँधी आवासीय विदयालय के बच्चो ने बैंड बजा कर, तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वही पारंपरिक मुकुट अंग वस्त्र एवं प्लांट पौट देकर उनका स्वागत किया गया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सकता तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है, जिसमे अधिक से अधिक जरूरतमंद लाभुकों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ त्वरित गति से ऑन द स्पॉट दिलाया जा सके l
उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने कहा कि इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के सक्रिय सहयोग के कारण आज कई लाभुकों को बुनियादी सुविधाओं से सम्बंधित लाभ दिया जा रहा है l उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार का विधिक सेवा-सह-सशक्तीकरण कार्यक्रम आम लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम आदमी तक पहुँच सके इसके लिए बिचौलियों से बचना होगा और जागरूक होकर हर आदमी को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सक्रिय रूप से भाग लेना होगा l अब लोगों को विधिक सेवाएँ भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है l
अपने संबोधन में न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया ने कहा कि शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकता है, तथा समाज के नवनिर्माण में अपनी अहम् भागीदारी सुनिश्चित करा सकता है lपुलिस उपाधीक्षक रतिभान सिंह ने लोगों से अपने-अपने बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षित करने की अपील की l अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि यह विधिक सेवा-सह-सशक्तीकरण शिविर एक ऐसी अनूठी व्यवस्था है जिसके तहत एक छत के नीचे लोगों को सामाजिक, आर्थिक एवं न्यायिक सुविधाएँ एक साथ मुहैया कराई जाती है, इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा की भूमिका अत्यंत सराहनीय है l कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जयनगर बी डी ओ गौतम कुमार ने किया l
विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टॉल एवं सैकड़ो लाभुको के बीच परिसम्पतियो का वितरण

इस अवसर पर जे एस एल पी एस, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गए थे जिसका निरीक्षण अभी अतिथियों ने किया वही विभिन्न विभागों द्वारा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, अबुवा आवास योजना, अन्न प्राशन, गोद भराई, पी एम् विश्वकर्मा योजना, जे एस एल पी एस को स्वरोजगार सहित अन्य कई योजनाओ के लाभुको को योजना का लाभ दिया गया l मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शोएब खान, डॉ टिन्नी एक्का, जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, बी पी ओ राधा सिंह, दिनेश पाल, डॉ आर्यन सिंह, गुड्डू, निलोफा, तालेश्वर राम, जों प्रसाद, गिरधारी प्रसाद, दीपक कुमार, संदीप वर्मा, संतोष कुमार, बाबूलाल पासवान, शीतल पिगुवा, विरेन्द्र कुमार, अनीता कुमारी, अनिल कुमार, सुनील कुमार, रंजीत राणा, रविशंकर, जेतेंद्र, जयदीप न्यायालयकर्मी संतोष कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पी. एल. वी., पाण्डेय शेखर प्रसाद, शिव कुमार मोदी, रविन्द्र कुमार, दिनेश कुमार रजक, अर्जुन रविदास, रिया कुमारी, रेखा देवी, चमेली देवी लाभुक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे l