Ranchi news: JCI के अवॉर्ड नाइट 2024 में विक्रम चौधरी ने किया मेंबर्स को सम्मानित
मुकेश झा को लाइफटाईम अचीवमेंट अवॉर्ड
रांची: स्वर्णभूमि बैंक्वेटस में आयोजित जेसीआई रांची अवॉर्ड नाइट 2024 का समापन हुआ। साल भर जिन मेंबर्स ने संस्था के कार्यों को संभाला उन्हें जेसी विक्रम चौधरी ने सम्मानित किया। जेसी मुकेश झा को लाइफटाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
कुछ विशेष अवॉर्ड्स :

बेस्ट जेसी मेंबर: निखिल अग्रवाल
बेस्ट लोम ऑफिसर एग्जीक्यूटिव: रवि आनंद
बेस्ट लोम ऑफिसर नॉन एग्जीक्यूटिव: अंकित मोदी
यस मैन ऑफ जेसीआई: दीपक पटेल, शुभम बुधिया
बेस्ट न्यू जैसी: ऋषभ जालान
मैक्स प्रोजेक्ट: निखिल अग्रवाल, दीपक पटेल
कार्यक्रम का संचालन का आदित्य जालान, संकेत सरावगी, केशू जैन, कौशल अग्रवाल और निखिल मोदी ने कुशलता से किया
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
