सीएम हेमन्त सोरेन को ‘प्रयागराज महाकुम्भ 2025’ में सम्मिलित होने के लिए मिला आमंत्रण
सिएम ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट एवं राज्यमंत्री से की मुलाकात
रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा (कैबिनेट) मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं कारागार (राज्यमंत्री) सुरेश राही ने की मुलाकात. मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं आस्था के प्रतीक "प्रयागराज महाकुम्भ 2025" में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं सुरेश राही ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनका आमंत्रण, पवित्र गंगाजल एवं महाकुम्भ का प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट कर मुख्यमंत्री को "महाकुम्भ 2025" में पधारने हेतु आमंत्रित किया है.
इस अवसर पर सिएम हेमन्त सोरेन ने उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं कारागार सुरेश राही को सप्रेम स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.