बाबूलाल मरांडी ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर सेस लगाने संबंधी निर्णयों की खबर पर दी प्रतिक्रिया
जनविरोधी फैसला वापस ले हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी
By: Sujit Sinha
On
.jpg)
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व बढ़ाने के निर्देश के बाद अधिकारी जनता के पॉकेट पर बोझ लादकर सरकारी खज़ाना भरने का प्रयास कर रहे हैं
रांची: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए पेट्रोल डीजल के दाम पर सेस लगाने संबंधी निर्णयों की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व बढ़ाने के निर्देश के बाद अधिकारी जनता के पॉकेट पर बोझ लादकर सरकारी खज़ाना भरने का प्रयास कर रहे हैं, हेमंत सरकार यह जनविरोधी फैसला तत्काल वापस लें क्योंकि इससे रोजमर्रा की चीजों में काफी महंगाई आ सकती है आपके इस निर्णय का आम जनजीवन में बुरा असर पड़ेगा.

मालूम हो कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में सेस लगने से 2 से 3 रूपये तक प्रति लीटर बढ़ोतरी हो सकती है.
Edited By: Sujit Sinha