डुमरी विधानसभा यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तैयार: सुदेश महतो

डुमरी में विजय संकल्प सभा और पाकुड़ में पदयात्रा आयोजित

डुमरी विधानसभा यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तैयार: सुदेश महतो
मंच पर गृह मंत्री अमित शाह संग आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो व अन्य.

सुदेश महतो ने कहा, डुमरी की जनता केला का बटन दबाएगी और एनडीए को जिताएगी.

रांची/डुमरी: कांग्रेस की केंद्र सरकार ने अपने दस साल के कार्यकाल में झारखंड को सिर्फ 84 हज़ार करोड़ रुपए दिए वहीं एनडीए की सरकार ने झारखंड को दस वर्षों में 3 लाख 90 हज़ार करोड़ रुपए देने का काम किया. इन रुपयों को हेमंत सोरेन एंड कंपनी खा गई. कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपए मिले. यह पैसा झारखंड के गरीबों, युवाओं,महिलाओं के थे. गरीबों, पिछड़ों, युवाओं के पैसे खाने वाले सभी भ्रष्टाचारियों को चुन चुन कर जेल के सलाखों के पीछे डालने का काम किया जाएगा. झारखंड समृद्ध है, पर हेमंत सरकार ने झारखंडियों को गरीब बना दिया है. डुमरी की जनता केला का बटन दबाएगी और एनडीए को जिताएगी.

उक्त बातें केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने डुमरी विधानसभा अंतर्गत नावाडीह स्थित कंजकीरो फुटबॉल मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा में कही. उन्होंने कहा, एनडीए की सरकार झारखंड का सर्वांगीण विकास करेगी. युवाओं को बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी मिलेगी. झारखंड बनाने के साथ ही इसे संवारने का काम भाजपा कर रही है. मोदी जी ने झारखंड को संवारा है.

जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता के फैसले को अपमानित किया है. सर्वजन पेंशन और हर घर जल जैसी योजनाओं के पैसे को ट्रांसफर कर महिलाओं के खाते में डालने को सम्मान देने की बात कह रही है. बहु को पैसे देने के लिए इन्होंने सास, ससुर के पेंशन को रोक दिया है. एनडीए सरकार महिलाओं का सम्मान करती है. हमने महिलाओं को राजनीतिक मजबूती के लिए 50% आरक्षण देने का काम किया था और आर्थिक मजबूती के लिए स्वयं सहायता समूहों की शुरुआत की थी. 

पहले चरण के 43 सीटों पर हुए मतदान में लोगों में जो उत्साह दिखाया वही आगे भी बना रहेगा और ये उत्साह जीत में भी बदलेगा. यह रुझान एनडीए की जीत का आधार है. पहले चरण के मतदान से अब यह स्पष्ट हो गया है कि एनडीए बड़ी जीत की ओर अग्रसर है.

यह भी पढ़ें Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद 

यशोदा देवी के परिवार ने बीस सालों से अधिक समय से झारखंड और डुमरी की सेवा की है. डुमरी विधानसभा यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तैयार है. सरकार ने विधायक को मंत्री पद तो दिया लेकिन उन्हें सम्मान नहीं दिया. प्रोटोकॉल के अनुसार मंत्री विधायक के बाद ही सभा को संबोधित करते हैं लेकिन सरकार ने प्रोटोकॉल में भी मंत्री को सम्मान नहीं दिया. डुमरी में कुछ लोग क्रांति के नाम पर भ्रांति फलाने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें Ranchi News: रेलवे स्टेशन से निकलते ही युवती का अपहरण, दिल्ली से मां के साथ आयी थी रांची 

मौके पर यशोदा देवी ने कहा कि यह चुनाव डुमरी की दशा और दिशा बदलने वाला चुनाव है. अपनी मेहनत से क्षेत्र की तस्वीर को बदलने के लिए हम संकल्पित हैं. मेरे और मेरे पति झारखंड आंदोलनकारी स्व. दामोदर महतो के संघर्ष को डुमरी की जनता ने करीब से देखा है. जनता ने इस बार अपना आशीर्वाद एनडीए को देने का मन बना लिया है. सरकार ने महिलाओं, युवाओं, किसानों का ठगने का काम किया है. बूढ़े बुजुर्ग लोगों का पेंशन को रोक कर उनकी समस्याओं को बढ़ाने का काम किया है. 

यह भी पढ़ें राहुल गांधी कल आयेंगे झारखंड, महगामा एवं बेरमो में करेंगे जनसभा

पाकुड़ में पदयात्रा का हुआ आयोजन

डुमरी में आयोजित विजय संकल्प सभा से पूर्व सुदेश कुमार महतो पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़हरवा प्रखंड में आयोजित पदयात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकुड़ को कांग्रेस राज ने बर्बाद कर दिया है. इस क्षेत्र की छवि को धूमिल कर रख दिया है. जनता बदलाव के लिए तैयार है. क्षेत्र का विकास  एनडीए के कुशल नेतृत्व में ही संभव है. साथ ही उन्होंने पाकुड़ की जनता से एनडीए उम्मीदवार अज़हर इस्लाम के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत देने की अपील की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहें.

मांडू और पाकुड़ विधानसभा में पदयात्रा का आयोजन कल

कल दिनांक 15 नवंबर दिन शुक्रवार को पाकुड़ और मांडू विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल होंगे.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद  Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद 
डुमरी विधानसभा यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तैयार: सुदेश महतो
डिस्पैच में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदानकर्मियों को किया गया शो-कॉज
तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने कल आयेंगे देवघर, कल्पना सोरेन भी रहेंगी मौजूद
रिम्स में किया गया बीटिंग हार्ट कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी, मरीज को मिला नया जीवन
Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन  
Ranchi News: मंदबुद्धि एवं मुखबधिर आश्रम ‘सृजन हेल्प’ में रिलेशंस ने किया शिक्षण सामग्री का वितरण
प्रथम चरण के इवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सील, किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं
राज्य में इंडिया एलाइंस की सरकार बनाने का जनता का है निर्णय: गुलाम अहमद मीर 
भाजपा झारखंडवासियों को बता रही घुसपैठिया: बीके हरिप्रसाद
एक आदिवासी के पीछे पांच साल से पड़े हैं, लेकिन बाल बांका नहीं कर सके: हेमंत सोरेन
झारखंड में चारों तरफ अन्याय, अत्याचार और लूट मची है: शिवराज सिंह चौहान