Ranchi News: मंदबुद्धि एवं मुखबधिर आश्रम ‘सृजन हेल्प’ में रिलेशंस ने किया शिक्षण सामग्री का वितरण
समाजसेवी स्व.राम सेवक शाही की याद में किया गया आयोजन
By: Subodh Kumar
On

स्पेशल बच्चों के बीच कॉपी, किताब,पेंसिल, रबर, कटर आदि कई शिक्षा की जरूरत सामग्रियों के साथ भोजन की भी सामग्रियों का वितरण किया गया. इस अवसर पर उपहार पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे.
रांची: रिलेशंस कि ओर से बाल दिवस के शुभ अवसर पर समाजसेवी स्व. राम सेवक शाही की याद में आज गुरुवार को पहाड़ी मंदिर स्थित "सृजन हेल्प" मंदबुद्धि एवं मुखबधिर आश्रम में शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया गया. स्पेशल बच्चों के बीच कॉपी, किताब,पेंसिल, रबर, कटर आदि कई शिक्षा की जरूरत सामग्रियों के साथ भोजन की भी सामग्रियों का वितरण किया गया.

Edited By: Subodh Kumar