Ranchi News: समारीटन लेडीज़ सर्कल को नैशनल पब्लिसिटी अवार्ड से किया गया पुरस्कृत
स्नेहा जैन को सत्र 2025-26 के लिए नैशनल ट्रेसरर मनोनीत
समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल ने पब्लिसिटी अवॉर्ड, बेस्ट चेयरमेन, बेस्ट सेक्रेटरी आकाश खोसला संग कई अन्य अवार्ड भी प्राप्त किए थे
रांची: समारीटन राउंडटेबल की विमेन विंग लेडीज़ सर्कल क्रमांक 169 ने जोधपुर राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय आम सभा में नैशनल सीओएम फ़ॉर बेस्ट पब्लिसिटी अवार्ड, रौंदवू अवार्ड एवं एचआरडी अवार्ड आफ़ एक्सिलेंस भी प्राप्त किया. यह सभी अवार्ड लेडीज़ सर्कल 169 की तत्कालीन अध्यक्ष स्नेहा जैन एवं सेक्रेटरी ख़ुशबू सिंघानिया ने प्राप्त किया एवं स्नेहा जैन को सत्र 2025-26 के लिए नैशनल ट्रेसरर मनोनीत किया गया. ख़ुशबू सिंघानिया वर्तमान में एरिया सिक्स्टीन लेडीज़ सर्कल की चेयरपर्सन हैं.
रांची समारीटन राउंडटेबल के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिंघानिया को आउटस्टैंडिंग चेयरमैन का पुरस्कार मिला. इसके पहले एरिया अवार्ड में समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल ने पब्लिसिटी अवॉर्ड, बेस्ट चेयरमेन, बेस्ट सेक्रेटरी आकाश खोसला संग कई अन्य अवार्ड भी प्राप्त किए थे. वार्षिक आम सभा में भाग लेने समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल की ओर से निखिल जैन, स्नेहा जैन, आकाश खोसला, ख़ुशबू सिंघानिया, शिखा खोसला जोधपुर गए हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने पर राँची समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल के सदस्यों में अत्यंत ख़ुशी की अनुभूति हुई.