Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
सीएम को सौंपा मांग पत्र, मिला आश्वासन
मुख्यमंत्री को झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के सदस्यों ने झारखंड राज्य पुलिस सेवा संवर्ग (पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक) के सेवा शर्तों एवं देय भत्ता आदि के न्यायोचित मांग के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा.
रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के सदस्यों ने झारखंड राज्य पुलिस सेवा संवर्ग (पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक) के सेवा शर्तों एवं देय भत्ता आदि के न्यायोचित मांग के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर राज्य सरकार यथोचित विचार करेगी. इस अवसर पर झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव बुधराम उरांव, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
झारखंड आयुष मेडिकल एसोसिएशन व आयुष एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड ने भी सीएम से मुलाकात की
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय में आज झारखंड आयुष मेडिकल एसोसिएशन और आयुष एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपकर उसके निदान हेतु पहल करने का आग्रह किया. राज्य आयुष परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री से भेंट करने प्रतिनिधि मंडल में डॉ आनंद शाही डॉ देवेंद्र नाथ तिवारी, डॉ गौतम कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार राय, डॉ मोना सिंह, डॉ नेहा, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ नितिन कुमार, डॉ विजय तिवारी और आयुष एसोसिएशन आफ झारखंड के सचिव डॉ मुकेश चंद्र शामिल थे.