Ranchi News: 407 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मूल्य लगभग दो करोड़
ओडिशा से रांची के रास्ते हो रही थी गांजा की तस्करी
गांजा को सम्बलपुर से लाकर टॉल गेट के आगे रामगढ़ में देना था
रांची: एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 407 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. जिनमें धर्मवीर सिंह और राजेन्द्र सिंह शामिल है. एसएसपी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि ओडिशा से रांची की ओर कंटेनर ट्रक में गांजा लोड करके ले जाया जा रहा है. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची-रामगढ़ मार्ग में उकरीद नकवाटोली के पास कंटेनर ट्रक को पकड़ा गया. पकड़ाये ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के केबीन के अंदर ड्राइवर सीट के पीछे बने बॉक्स से करीब 407 किलोग्राम गांजा कुल 16 प्लास्टिक के बोरा में बरामद किया गया. गांजा को सम्बलपुर से लाकर टॉल गेट के आगे रामगढ़ में देना था. बरामद गांजा का अनुमानित मूल्य लगभग दो करोड़ रूपया है.