Ranchi News: जमीन विवाद में मारपीट, युवक समेत थाना प्रभारी घायल
मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी
बिजुपाड़ा-खलारी रोड में सिटी मोड़ के निकट एक जमीन है. पांच दिसंबर को उक्त जमीन की चहारदीवारी का काम कराया जा रहा था. इसका सिटी गांव के बसंत टाना भगत ने विरोध किया और काम रोकने को लेकर चोरेया मोड़ निवासी कर्मवीर सिंह नामक एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया.
रांची: चान्हो में जमीन विवाद में मारपीट की घटना की खबर सामने आयी है. इस घटना में एक युवक समेत चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता को भी चोटें आयी हैं. घटना को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. जिस जमीन को लाकर विवाद हुआ उस जमीन की बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया गया है.
मामले के संबंध में बताया गया कि बिजुपाड़ा-खलारी रोड में सिटी मोड़ के निकट एक जमीन है. पांच दिसंबर को उक्त जमीन की चहारदीवारी का काम कराया जा रहा था. इसका सिटी गांव के बसंत टाना भगत ने विरोध किया और काम रोकने को लेकर चोरेया मोड़ निवासी कर्मवीर सिंह नामक एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया था. जिसे बचाने के चक्कर में चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता भी घायल हो गए.
आरोप है कि घटना को लेकर सात दिसंबर की शाम को पिपराटोली के पप्पू शाही व दो-तीन अन्य लोग सिटी गांव पहुंचे थे. उन्होंने बसंत भगत की जमकर पिटाई कर दी थी. जिसके बाद रविवार की सुबह एक पक्ष के लोग गोलबंद हो गये और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहले चान्हो थाना में आवेदन दिया. जिसके बाद पिपराटोली जाकर मारपीट के आरोपी पप्पू शाही के मकान में तोड़फोड़ की.