चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का झारखंड में असर, कई जगहों पर तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट 

कोल्हान में सरकारी व गैर सरकारी स्कूल रहेगे बंद 

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का झारखंड में असर, कई जगहों पर तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट 
फ़ाइल फोटो

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने ओडिशा तट पर दस्तक देने की प्रक्रिया गुरुवार रात शुरू हो गई .भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार व शनिवार को भी इसका असर कई राज्य में देखने को मिलेगा. तूफान के प्रभाव को देखते हुए कोल्हान प्रमंडल के सभी जिलों 25 अक्तूबर को सरकारी वा निजी स्कूल बंद रखी जाएंगी. 

रांची: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के 24 अक्‍टूबर की मध्य रात्रि से 25 अक्टूबर, 2024 की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में भितरकनिका और धामरा (ओडिशा) के करीब पुरी एवं सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा व पश्चिम बंगाल तटों को पार करने की संभावना है. इसी तरह 26 अक्‍टूबर को भी इसका देखने को मिलेगा . इस दौरान हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इसका असर झारखंड के कई जिलों में देखने को मिलेगा. कई जगह तेज हवा के साथ भारी बारिश भी होगी. मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की उम्‍मीद है.यह जानकारी रांची मौसम केंद्र के प्रमुख अभिेषक आनंद ने 24 अक्‍टूबर को दी.

रांची में भी इसका असर

झारखंड के कोल्हान में भी इसके व्यापक प्रभाव को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग-केजी से वर्ग-12 तक की कक्षाएं 25 अक्तूबर को बंद रखी जाएंगी. सभी स्कूलों को अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों तक उक्त जानकारी पहुंचाने के लिए कहा गया है. शुक्रवार को मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा. इधर, रांची समेत के कई हिस्सों में गुरुवार को दिनभर बारिश होती रही. शुक्रवार को मध्यरात्रि से ही हवा के साथ बारिश हो रही है. 

यहां चलेगी आंधी

केंद्र के अनुसार 25 अक्‍टूबर को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, रांची, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है. इस दौरान 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चल सकती है.
इसी तरह 26 अक्‍टूबर को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, रांची, रामगढ़ और लोहरदगा में कहीं-कहीं 30 से 50 किलोमीटर की गति से हवा चलने की आशंका है.

यहां होगी भारी बारिश

राज्‍य के दक्षिण-पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्‍य व उत्‍तर पूर्वी भागों में कुछ स्‍थानों पर 25 अक्‍टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है. इसका असर खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, रांची, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा आदि जिलों में देखने को मिलेगा. राज्‍य के दक्षिण-पश्चिम भागों में कहीं-कहीं 26 अक्‍टूबर को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसका असर गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम में कहीं-कहीं देखने को मिलेगा. सरायकेला-खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम जिले में 25 अक्‍टूबर को कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.

यह भी पढ़ें Giridih News: हजारीबाग रोड समेत पूरे धनबाद मंडल में चलाया गया मेगा टिकट चेकिंग अभियान

 

यह भी पढ़ें Koderma News: दिव्यांग सदस्यों की बैठक में दिव्यांग एकता संघ का गठन

Edited By: Arpana Kumari

Latest News

सामाजिक न्याय के पुरोधा थे कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के पुरोधा थे कर्पूरी ठाकुर
टाटा स्टील फाउंडेशन के ग्रासरूट्स स्पोर्ट्स प्रोग्राम को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में मिली शानदार सफलता
Jharkhand News: आजीवन सजा काट रहे 37 कैदियों की होगी रिहाई, हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में बनी सहमति
Maiya Samman Yojana: सशक्त होती झारखंड की गरीब ग्रामीण महिलाएं
Ranchi News: बिरसा मुंडा फन पार्क में एक दिवसीय योग ध्यान शिविर कार्यक्रम का आयोजन
Giridih News: जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
Koderma News: दिव्यांग सदस्यों की बैठक में दिव्यांग एकता संघ का गठन
Giridih News: रोटरी गिरिडीह के प्लास्टिक सर्जरी कैंप के दूसरे दिन नौ मरीजों की हुई सफल सर्जरी
Giridih News: हजारीबाग रोड समेत पूरे धनबाद मंडल में चलाया गया मेगा टिकट चेकिंग अभियान
सीयूजे में छात्रों पर केस कर भय उत्पन्न करने का प्रयास: अजय साह
Ranchi news: मनीष सोनी के भजनों से गूंजा बिरसा मुंडा फन पार्क
Koderma news: पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल