सीएम योगी ने कोडरमा में भरी हुंकार, कहा- जिन्होंने आपको छला है, उनसे हिसाब लेने का यही है अवसर
योगी बोले- डबल इंजन की सरकार से ही झारखंड में विकास संभव

सीएम योगी ने कहा, झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार के मंत्री हैं, जिसके घर से नोटों की गड्डियां बरामद हुई. झारखंड के लोगों का पैसा जेएममए के मंत्री के घर से निकल रहा है. गिनती करने में मशीने खराब हो जा रही हैं. लूट का इससे दूसरा घटिया स्तर कहीं देखा नहीं जा सकता.
कोडरमा: झारखंड विधानसभा को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज झारखंड आगमन हुआ. पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी ने आज कोडरमा में जनसभा को संबोधित कर भाजपा और NDA सरकार के समर्थन में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कोडरमा में बरकट्ठा के उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करते हुए कहा, यूपी की धरती से भगवान बिरसा की घरती को नमन कर मैं छठ पर्व की बधाई देता हूं. उन्होंने कहा, हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी, क्योकि वहां के लोगों को ये समझ आ चुका है कि उन्हें विकास को चुनना है. वहां के लोगों ने अपने आने वाले पीढ़ी के अच्छे भविष्य को चुना. मोदी जी के नेतृत्व में डबल ईंजन की सरकार को चुना.
