सीएम योगी ने कोडरमा में भरी हुंकार, कहा- जिन्होंने आपको छला है, उनसे हिसाब लेने का यही है अवसर 

योगी बोले- डबल इंजन की सरकार से ही झारखंड में विकास संभव

सीएम योगी ने कोडरमा में भरी हुंकार, कहा- जिन्होंने आपको छला है, उनसे हिसाब लेने का यही है अवसर 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा, झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार के मंत्री हैं, जिसके घर से नोटों की गड्डियां बरामद हुई. झारखंड के लोगों का पैसा जेएममए के मंत्री के घर से निकल रहा है. गिनती करने में मशीने खराब हो जा रही हैं. लूट का इससे दूसरा घटिया स्तर कहीं देखा नहीं जा सकता.

कोडरमा: झारखंड विधानसभा को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज झारखंड आगमन हुआ. पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी ने आज कोडरमा में जनसभा को संबोधित कर भाजपा और NDA सरकार के समर्थन में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कोडरमा में बरकट्‌ठा के उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करते हुए कहा, यूपी की धरती से भगवान बिरसा की घरती को नमन कर मैं छठ पर्व की बधाई देता हूं. उन्होंने कहा, हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी, क्योकि वहां के लोगों को ये समझ आ चुका है कि उन्हें विकास को चुनना है. वहां के लोगों ने अपने आने वाले पीढ़ी के अच्छे भविष्य को चुना. मोदी जी के नेतृत्व में डबल ईंजन की सरकार को चुना. 

सीएम योगी ने कहा, कोडरमा प्राकृतक संसाधनों से भरा एक सम्पन्न क्षेत्र है. देश की आजादी में कोडरमा से चार हुतात्माओं ने अपना बलिदान दिया है, लेकन आज झारखंड के इस पावन धरा में क्या हो रहा है. एक था औरंगजेब जिसने देश के मंदिरों को लूटा था जिसने मंदिरों की पवित्रता को भंग किया था और दूसरा झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार के मंत्री हैं, जिसके घर से नोटों की गड्डियां बरामद हुई. झारखंड के लोगों का पैसा जेएममए के मंत्री के घर से निकल रहा है. गिनती करने में मशीने खराब हो जा रही हैं. लूट का इससे दूसरा घटिया स्तर कहीं देखा नहीं जा सकता. इसलिए मै ये कहने आया हूं भईयो, बहनों और मित्रों कि ये चुनाव उसी विकास के नाम पर जिन लोगों ने आपको छला है, उनसे हिसाब लेने का एक अवसर है. बीजेपी की जहां कहीं भी सरकारे हैं, उन्होने विकास का एक मॉडल दिया है, विकास पर काम किया है. इसलिए आप सभी से अपील है कि अगर झारखंड का विकास करना है तो भाजपा की डबल इंजन सरकार को झारखंड में समर्थन दें. भाजपा और NDA की सरकार को बहुमत से जितावें. बेटी, रोटी, माती को बचाना है तो झारखंड में कमल खिलाना है.  

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

14 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें 14 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
64.86% मतदान के साथ झारखंड में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न 
जनता को गुमराह करना ही हेमंत सरकार का काम: सुदेश महतो 
योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के दिग्गजों का कल झारखंड में महाजुटान, ताबड़तोड़ करेंगे कई सभाएं 
पूरे राज्य में प्रथम चरण के चुनाव में दिखी परिवर्तन की लहर: प्रतुल शाहदेव
Ranchi News: नेताओं एवं कार्यकर्ताओं संग कांग्रेस ने की चुनावी अभियान की समीक्षा
राज्य में पुनः बनने जा रही है इंडिया गठबंधन की सरकार: केशव महतो कमलेश
राज्य को वापस विकास के रास्ते पर लाने के लिए एनडीए सरकार जरूरी: नेहा महतो
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन
रोटी-बेटी-माटी को बचाने का संकल्प हर बूथ पर दिखा: पीएम मोदी
JSSC-CGL पेपर लीक मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने CBI जांच की याचिका की खारिज
पूर्व मंत्री सधनु भगत के निधन पर बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक