सिमोन मालतो ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र
पहाड़िया समुदाय से प्रत्याशी नहीं देने पर जतायी नाराजगी
By: Subodh Kumar
On
प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गये त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है कि पहाड़िया समुदाय से किसी भी विधानसभा से प्रत्याशी नहीं बनाया गया है. जिसके कारण पूरे पहाड़िया समाज में काफी रोष है.
रांची: विधानसभा चुनाव पूर्व भाजपा को एक और झटका लगा है. बीजेपी नेता सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदिम जनजाति, सिमोन मालतो ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम त्यागपत्र भी भेज दिया है. प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गये त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है कि पहाड़िया समुदाय से किसी भी विधानसभा से प्रत्याशी नहीं बनाया गया है. जिसके कारण पूरे पहाड़िया समाज में काफी रोष है.
उन्होंने कहा, हमारा समुदाय परंपरागत रूप से कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी का वोटर बनकर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहा था. परन्तु पार्टी ने पहाड़िया समाज को गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण पूरा समाज अपमानित महसूस कर रहा है. लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में कार्य करने के बावजूद भी भारी मन से अपने प्राथमिक सदस्य एवं सकिय सदस्य से त्यागपत्र दे रहा हूं.
Edited By: Subodh Kumar