रोटी-बेटी-माटी को बचाने का संकल्प हर बूथ पर दिखा: पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले- घुसपैठियों ने झारखंड वासियों का रोजगार और रोटी छीन ली

रोटी-बेटी-माटी को बचाने का संकल्प हर बूथ पर दिखा: पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

प्रधानमंत्री ने कहा, घुसपैठियों को स्थाई निवासी बनाने के लिए रातों-रात पक्के कागज बना दिए गए. झामुमो को आदिवासी बेटियों के मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस-झामुमो-राजद, जातियों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हर तरफ एक ही गूंज है रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा सरकार.

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारठ और गोड्डा में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि, जो लोग एसी में बैठकर चुनाव का गणित लगा लगा रहे हैं, ये जनसभा में उमड़ी भीड़ उनको बता देगी चुनाव का माहौल क्या है. उन्होंने कहा कि दो दिन बाद हम भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंति का उत्सव गौरव दिवस के रुप में मनाने जा रहे हैं. भारत के हर कोने में इस गौरव दिवस को मनाया जाएगा. पीएम ने कहा कि, हर तरफ एक ही गूंज है रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार.

रोटी-बेटी-माटी को बचाने का संकल्प हर बूथ पर दिखा

पीएम मोदी ने कहा कि, आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है, आज रोटी-बेटी-माटी को बचाने का संकल्प हर बूथ पर दिख रहा है. भाजपा ने नारी शक्ति और युवाओं के लिए जो गारंटी दी है, उनके प्रति भारी समर्थन दिख रहा है. इस बार संथाल क्षेत्र एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार है.उन्होंने कहा कि,  संथाल में इस बार झामुमो-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है. पीएम ने कहा कि, संथाल में आदिवासियों की संख्या आधी रह गई है, ऐसे ही आदिवासियों की संख्या कम होती रही तो आपकी जमीन-जल-जंगल पर दूसरे लोग कब्जा कर लेंगे. 

आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया

उन्होंने झामुमो-कांग्रेस-राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि, घुसपैठियों को झारखंड का स्थाई निवासी बनाने के लिए रातों-रात पक्के कागज बना दिए गए. आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और जमीन हंड़प ली गई. घुसपैठियों ने आदिवासियों का रोजगार और रोटी छीन ली. लेकिन हेमंत सरकार ने कोर्ट में भी बोल दिया कि, प्रदेश में कोई घुसपैठ नहीं हो रही है. लेकिन भाजपा सरकार बनते ही झारखंड की रोटी-बेटी-माटी के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी. हमारी संस्कृति और संस्कारों में माताओं-बहनो-बेटियों के लिए सम्मान होता है. लेकिन कांग्रेस के नेता हमारी बहन को सरेआम गाली देते हैं.  बहन सीता सोरेन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया, क्योंकि ये लोग सत्ता में हैं और सरकार चला रहे है. 

झामुमो को आदिवासी बेटियों के मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि, झामुमो को आदिवासी बेटियों के मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है, इसलिए कांग्रेस के नेता आदिवासी बेटियों का अपमान करते हैं. भाजपा ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया, लेकिन झामुमो की सहयोगी कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू जी को हराने के लिए पूरा तंत्र लगा दिया. कांग्रेस के नेता आज भी आदिवासी बेटी का अपमान करते हैं, लेकिन झामुमो के लोग चुप्पी साध लेते हैं. पीएम ने कहा कि, कांग्रेस के इरादे  खतरनाक है,  कांग्रेस एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण को खत्म करना चाहती है. पीएम मोदी ने कहा कि, राजीव गांधी ने आरक्षण हटाने का ऐलान कर दिया था, अखबार में आरक्षण हटाने को लेकर विज्ञापन दिया था. लेकिन एससी-एसटी-ओबीसी की एकजुटता के कारण वे चुनाव हार गए थे, और आज तक केंद्र में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार नहीं बन पाई है. जिन राज्यों में एससी–एसटी आबादी ज्यादा है, वहां कांग्रेस का सफाया हो चुका है. कांग्रेस एससी-एसटी-ओबीसी समाज को आपस में लड़वाकर बांटना चाहती है. 

यह भी पढ़ें Koderma News: मुनि महराज के आगमन पर श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत

एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

पीएम ने कहा कि, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, झामुमो-कांग्रेस-राजद अपने-अपने घर भरने में लगी रहती है. हेमंत सरकार ने पांच सालों तक जल, जंगल, जमीन और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का काम किया. लेकिन भाजपा सरकार ने जो संकल्प लिए उनको सरकार बनते ही पूरा करने का काम करेंगी. भाजपा हर वर्ग के युवा, किसान और महिलाओं को साथ लेकर झारखंड का विकास और नई दशा-दिशा देने का काम करेगी. झारखंड को भाजपा ने बनाया है, हम ही इसको संवारेंगे.

यह भी पढ़ें Giridih News: पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के अलावा सभी अनुमंडल स्तर पर, थाना स्तर पर किया गया फ्लैग मार्च

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ? आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Giridih News: पिहरा में ईद मिलन समारोह का आयोजन
Giridih News: प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में मौत, परिवार में शोक की लहर
Hazaribag News: डेंटल काॅलेज में पांच दिवसीय युवा सशक्तिकरण और कौशल कार्यशाला एस प्लस हुआ आयोजन
Hazaribag News: रामनवमी पर्व दौरान सभी प्रकार के खुदरा शराब की दुकानें, रेस्तरों एवं बार परिसर रहेंगे बंद
Hazaribag News: ओम आरोहणम् संस्थान द्वारा बडा रामनवमी पूजा उत्सव को लेकर अस्त्र- शस्त्र वितरण का आयोजन
Hazaribag News: प्रखंड मुख्यालय सहित कोयलांचल इलाके में धूमधाम के साथ मनाया गया ईद उल फितर
Hazaribag News: सांसद मनीष जायसवाल ने किया पोस्टर लांच, कहा फोटोग्राफरों का हो रहा महाकुंभ
Hazaribag News: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि बनें डॉ. सुकल्याण मोइत्रा
Hazaribag News: तीरंदाजी में जिज्ञासु रंजन ने झारखंड को दिलाया गोल्ड मेडल
Hazaribag News: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलश यात्रा का किया अभिनंदन, फ्रूटी और पानी का किया वितरण
Koderma News: मुनि महराज के आगमन पर श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत