राज्य को वापस विकास के रास्ते पर लाने के लिए एनडीए सरकार जरूरी: नेहा महतो
डुमरी में नेहा महतो ने यशोदा देवी के पक्ष में किया जनसंपर्क

यशोदा देवी ने कहा, डुमरी विधानसभा का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार और अराजकता की स्थिति ने विकास को बाधित किया.
रांची/डुमरी: युवाओं को 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को चूल्हा खर्च, नियोजन और स्थानीय नीति समेत 400 वादों के साथ सत्ता में आई हेमंत सरकार ने जनता को सिर्फ छला है. वादाख़िलाफियों का रिकॉर्ड बनाने वाली इस सरकार की विश्वसनीयता पर जनता सवाल उठा रही है. राज्य को वापस विकास के रास्ते पर लाने के लिए एनडीए सरकार जरूरी है. उक्त बातें नेहा महतो ने डुमरी विधानसभा अंतर्गत नावाडीह प्रखंड में एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में आयोजित जनसंपर्क पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान कही. इस मौके पर एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और हजारों लोगों की उपस्थिति रही.

मौके पर यशोदा देवी ने कहा कि सरकार ने डुमरी के युवाओं को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए पलायन करने को मजबूर कर दिया है. यहाँ के युवाओं को न रोजगार मिला और न ही बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की गई. गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक नए डिग्री कॉलेज और डुमरी प्रखंड में एक पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्थापना हमारा संकल्प है. डुमरी विधानसभा का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है.
हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार और अराजकता की स्थिति ने क्षेत्र के विकास को बाधित किया है. विकास में स्पीड ब्रेकर बनी जेएमएम की इस सरकार को जनता उखाड़ फेंकने को तैयार है.