JSSC- CGL पेपर लीक मामले में दानापुर से 2 आरोपी गिरफ्तार
झारखंड पुलिस की स्पेशल टीम ने दोनों को दानापुर से दबोचा
इसी मामले में जुलाई महीने में बिहार के आरा से अमन सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और दस्तावेज मिले थे. , उससे मिले सुराग के आधार पर झारखंड पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (सीजीएल) पेपर लीक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड पुलिस ने बिहार के दानापुर से दो आरोपियों वीरेंद्र कुमार शर्मा और शंकेश को गिरफ्तार किया है. रांची से दानापुर गई झारखंड पुलिस की स्पेशल टीम ने बिहार पुलिस की मदद से शनिचरा नामक स्थान पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मालूम हो कि जुलाई महीने में बिहार के आरा से अमन सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और दस्तावेज उपलब्ध कराने के एवज में पैसों के लेन-देन के सबूत के साथ एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया था. अमन सिंह से पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी दानापुर में छिपे हुए हैं, उससे मिले सुराग के आधार पर झारखंड पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि जेएसएससी द्वारा 28 जनवरी को सीजीएल (एसएससी-सीजीएल) परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी.