JMM ने 7 नेताओं को 6 वर्षों के लिए किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
पार्टी ने मंगलवार की देर रात जारी की सूचना
By: Subodh Kumar
On
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं ने पार्टी के सिद्धांतों और अनुशासन के खिलाफ काम किया और संगठन की आंतरिक राजनीति में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की.
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी से सात नेताओं को निष्कासित कर दिया है. इनमें केंद्रीय सदस्य अशोक कुमार मंडल, सक्रिय सदस्य सपन मोदक, अजमुल अंसारी (बाघमारा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष), आलोक रितेश डुंगडुंग (खूंटी जिला), रोजालिया शांता कंडुलना (सिमडेगा), बिरीस मिंज (रांची जिला के नामकुम प्रखंड अध्यक्ष), और ललन चौधरी (झारखंड पिछड़ा मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष) आदि नेता शामिल हैं. इस संबंध में पार्टी ने मंगलवार की देर रात सूचना जारी की है.

यह भी पढ़ें Sahibganj News : मॉडल कॉलेज राजमहल में ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ गरिमामय माहौल में मनाया गया
यह भी पढ़ें Giridih News: मानवाधिकार दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा गरीबों को मिले गर्म कपड़े और कंबल
Edited By: Subodh Kumar
