Lohardaga News: हिंडालकाे अनलोडिंग में मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन

मजदूर अपने बच्चों की फीस की राशि नहीं दे पा रहे हैं: सांसद सुखदेव भगत

Lohardaga News: हिंडालकाे अनलोडिंग में मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन
हिंडालकाे अनलोडिंग में मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन (तस्वीर)

मौके पर सांसद ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला प्रशासन एवं हिंडालको कंपनी कोआर्डिनेशन कर पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के बाद ही रोपवे को चालू करेंगे और इसकी जानकारी मुझे देंगे। बिना संतुष्ट हुए अगर रोपवे को चालू किया जाता है और इस बीच कोई हादसा होता है तो हिंडालको एवं जिला प्रशासन इसका दोषी वार होगा।

लोहरदगा: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत साेमवार काे हिंडालको के जरिये संचालित लोहरदगा अनलोडिंग परिसर में ट्रक अनलोडर मजदूर संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनिल उरांव ने किया। इस कार्यक्रम में लोहरदगा लोकसभा के सांसद सह कोयला , इस्पात एवं खनन मंत्रालय लोकसभा के स्थायी समिति के सदस्य सुखदेव भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

मौके पर मजदूरों ने अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराते हुए उन्हें न्याय दिलाने और मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग किए। मौके पर उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि वह मजदूरों के जरिये आयोजित आंदोलन में वह उनके साथ हैं क्योंकि हिंडालको कंपनी ने दोहरे चरित्र को अपनाते हुए मजदूरों के ऊपर शोषण करने का काम किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

सांसद ने कहा कि सैकड़ो ट्रक अनलोडर मजदूर विगत 17 वर्षों से यहां काम करते आ रहे हैं और हिंडाल्को कंपनी बिना मजदूर मजदूरों को सूचना दिए एवं रोजगार उपलब्ध कराए बगैर दो माह से अलोडिंग स्टेशन को बंद कर दिया है जिसके कारण हजारों मजदूर प्रभावित हुए हैं। मजदूरों के समझ भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मजदूर अपने बच्चों की फीस की राशि नहीं दे पा रहे हैं ।देश के निर्माण में मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान होता है और हिंडाल्को मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है जो न्याय संगत नहीं है। कंपनी प्रदूषण को लेकर अगर ट्रकों का परिचालन बंद किया है तो रोपवे से भी प्रदूषण होगा।

हिंडाल्को के दोहरे नीति से हजारों मजदूरों का रोजगार समाप्त हो गया। कंपनी को हर हाल में मजदूर का वैकल्पिक व्यवस्था कर ही अनलोडिंग स्टेशन को बंद करना चाहिए था । किसी भी कंपनी को रोजगार उपलब्ध कराना होता है ना कि रोजगार छिनना। सांसद ने कहा कि पीठ में लात मारोगे तो चलेगा लेकिन पेट में लात मारोगे तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

सांसद ने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि वे आपके आंदोलन एवं सुख-दुख में आपके साथ हैं और हिंडाल्को कंपनी से वे रोजगार दिलवाने का प्रयास करेंगे और अगर जरूरत पड़ा तो मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री से भी वार्ता करेंगे ।सांसद मजदूरों के साथ रोपवे स्थल पर गए जहां 10 दिन पूर्व रोपवे का 22 ट्रॉली गिर गया था। सांसद ने रोपवे का निरीक्षण करते हुए कहा कि लोहरदगा जिलावासी सौभाग्यशाली रहे की हादसा में किसी का जान माल का नुकसान नहीं हुआ ।हिंडालको प्रशासन के लापरवाही से यह घटना घटी है क्योंकि इसे अब चलाने के लिए प्राइवेट कंपनी को दे दिया गया है ।इस घटना का दोषीवर हिंडालको कंपनी है और जिला प्रशासन का लापरवाही है जो इस मामला को संज्ञान में लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया है ।

मौके पर सांसद ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला प्रशासन एवं हिंडालको कंपनी कोआर्डिनेशन कर पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के बाद ही रोपवे को चालू करेंगे और इसकी जानकारी मुझे देंगे। बिना संतुष्ट हुए अगर रोपवे को चालू किया जाता है और इस बीच कोई हादसा होता है तो हिंडालको एवं जिला प्रशासन इसका दोषी वार होगा।

मौके पर मजदूरों ने कहा कि हिंडालको कंपनी हमें रोजगार उपलब्ध नहीं करती है तो अगला कार्यक्रम हिंडालको मुख्यालय का घेराव और उसके आगे चक्का जाम भी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत मजदूर करेंगे। मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Giridih news: क्रशर के प्रदूषण से बच्चे हो रहे दिव्यांग, उपजाऊ जमीन बंजर होने से किसान हो रहे बेरोजगार Giridih news: क्रशर के प्रदूषण से बच्चे हो रहे दिव्यांग, उपजाऊ जमीन बंजर होने से किसान हो रहे बेरोजगार
Ranchi news: कड़िया मुंडा की तबियत बिगड़ी, मेडिका में भर्ती 
Giridih news: पुजारी के घर हुए डकैती मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 7 अपराधियों गिरफ्तार
Giridih news: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, एक हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार
डीजीपी की नियुक्ति अब समिति की अनुशंसा पर होगी, विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से 27 मार्च तक
Ranchi news: DSPMU की 48 सदस्यीय टीम रवाना, ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
डीजीपी की नियुक्ति का अधिकार सरकार ने अपने हाथ में लिया, यूपीएससी की भूमिका होगी खत्म
झारखंड में अविलंब इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों का हो निवारण, अलका तिवारी ने सभी उपायुक्तों को दिए ये निर्देश
Koderma news: सवा लाख से एक लड़ाऊं, तबै गुरुगोविंद सिंह नाम कहाऊं से गूंजता रहा गुरुद्वारा
Koderma news: गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाई, दो गिरफ्तार
Koderma news: वृद्धाश्रम में अटल क्लिनिक का उद्घाटन, बुजुर्गो के बीच किया गया कम्बल का वितरण
Ranchi news: Aleem & Varsha's मेकओवर सैलून एंड एकेडमी की हुई शुरुआत