Ranchi news: Aleem & Varsha's मेकओवर सैलून एंड एकेडमी की हुई शुरुआत
यूनिसेक्स सैलून की श्रेणी में है शामिल
रांची: शहर के सुजाता चौक में स्थित रांची क्लब कॉम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर मंगलवार को मेकओवर सैलून एंड एकेडमी की ओपनिंग हुई। यह सैलून यूनिसेक्स सैलून की श्रेणी में शामिल है।

निदेशक "ALEEM & VARSHA'S विशेषज्ञ और अनुभव हेयर स्टाइलिस्ट माने जाते हैं। काफी बड़े सेलिब्रिटीज को इन्होंने ने अपनी एक हेयरस्टाइल दी है, अलीम कहते हैं ये उनका जुनून है, रांची में इनका एक और ब्रांच रातू रोड में है। उन्होंने कहा शादी का मौसम अब आने वाली है आप प्री-बुकिंग जल्दी से करा लें, साथ में छूट का भी आप लाभ उठा सकते हैं।
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
