Ranchi news: Aleem & Varsha's मेकओवर सैलून एंड एकेडमी की हुई शुरुआत
यूनिसेक्स सैलून की श्रेणी में है शामिल
By: Sujit Sinha
On
रांची: शहर के सुजाता चौक में स्थित रांची क्लब कॉम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर मंगलवार को मेकओवर सैलून एंड एकेडमी की ओपनिंग हुई। यह सैलून यूनिसेक्स सैलून की श्रेणी में शामिल है।
इस सैलून में हेयरकट, दुल्हन मेकअप, हेयर पैच और बालों से संबंधित ट्रेनिंग अकादमी की बारिकियां भी सीख सकते हैं। इसके निदेशक अलीम और वर्षा हैं। रांची में इनका एक और ब्रांच रातू रोड में भी है।
निदेशक "ALEEM & VARSHA'S विशेषज्ञ और अनुभव हेयर स्टाइलिस्ट माने जाते हैं। काफी बड़े सेलिब्रिटीज को इन्होंने ने अपनी एक हेयरस्टाइल दी है, अलीम कहते हैं ये उनका जुनून है, रांची में इनका एक और ब्रांच रातू रोड में है। उन्होंने कहा शादी का मौसम अब आने वाली है आप प्री-बुकिंग जल्दी से करा लें, साथ में छूट का भी आप लाभ उठा सकते हैं।
Edited By: Samridh Jharkhand