Ranchi news: बीके चाँद की छठी पुण्यतिथि के मौके पर किया गया कर्मियों के बीच कंबल का वितरण
गर्म कपडे पाकर कर्मी काफ़ी ख़ुश दिखे
रांची: कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बुधवार को कैंब्रिज ट्रस्ट के सलाहकार व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी स्व. बी के चाँद की छठी पुण्यतिथि के मौके पर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के बीच गर्म कपडे का वितरण किया गया.
बता दें की स्व चाँद के पुत्र कौशिक चाँद द्वारा प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि के मौके पर गर्म कपड़ों का वितरण किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के लगभग तीन दर्ज़न से अधिक कर्मचारियों को स्वेटर शॉल, जैकेट, टोपी आदि का वितरण किया गया. गर्म कपडे पाकर कर्मी काफ़ी ख़ुश दिखे.
मौके पर कैंब्रिज ट्रस्ट की संयुक्त सचिव डॉ पल्लवी चौहान, ट्रेजरर नवनीत सिंह, प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उपप्राचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह, निदेशक टीएनपी डॉ ए भट्टाचार्य, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, एन एस मुखोपाध्याय, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. उधर, सीआईटी हॉस्टल के विद्यार्थियों द्वारा भी डेढ़ दर्ज़न से अधिक हॉस्टल कर्मियों के बीच गर्म कपडे का वितरण किया गया है