Ranchi news: बीके चाँद की छठी पुण्यतिथि के मौके पर किया गया कर्मियों के बीच कंबल का वितरण
गर्म कपडे पाकर कर्मी काफ़ी ख़ुश दिखे
रांची: कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बुधवार को कैंब्रिज ट्रस्ट के सलाहकार व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी स्व. बी के चाँद की छठी पुण्यतिथि के मौके पर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के बीच गर्म कपडे का वितरण किया गया.

मौके पर कैंब्रिज ट्रस्ट की संयुक्त सचिव डॉ पल्लवी चौहान, ट्रेजरर नवनीत सिंह, प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उपप्राचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह, निदेशक टीएनपी डॉ ए भट्टाचार्य, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, एन एस मुखोपाध्याय, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. उधर, सीआईटी हॉस्टल के विद्यार्थियों द्वारा भी डेढ़ दर्ज़न से अधिक हॉस्टल कर्मियों के बीच गर्म कपडे का वितरण किया गया है
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
