Hazaribagh news: नो एंट्री का उल्लंघन कर रहे हैं हाईवा एवं भारी वाहन, घंटों तक जाम रहा मुख्य चौक
हाईवा से बाल बाल बचा एक मोटरसाइकिल सवार
By: Sujit Sinha
On

बड़कागांव: मुख्य चौक में नो एंट्री का उल्लंघन करते हुए कई हाईवे बड़कागांव चौक में प्रवेश किया. जिससे तीन-तीन घंटे के अंतराल में ट्रैफिक जाम लगता रहा। टंडवा जाने वाले एक मोटरसाइकिल सवार बाल - बाल बचा . मुख्य चौक में ग्रामीणों ने बताया कि बादम रोड की तरफ से दो हाईवे तेजी गति से टंडवा की ओर जा रहा था.

इसके विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. इस दौरान बड़कागांव के अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने ग्रामीण से कहा था कि नो एंट्री का अच्छा से पालन होगा. नो एंट्री का पूर्ण तरीके से पालन होने के लिए ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को 5 जनवरी को आवेदन दिया था.लेकिन घटना के दो दिन बाद नो एंट्री का उल्लंघन होने लगा
Edited By: Sujit Sinha