Hazaribagh News: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का सदर विधायक ने किया स्वागत

क्षेत्र में सशक्तिकरण व समृद्धि के नए आयाम स्थापित करेंगे: प्रदीप प्रसाद

Hazaribagh News: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का सदर विधायक ने किया स्वागत
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का गुलदस्ता देकर स्वागत करते सदर विधायक

विधायक ने क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों से संबंधित समस्याओं को विस्तार से रखते हुए उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया

हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी का परिसदन सभागार में स्वागत किया एवं मंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर क्षेत्रवासियों की ओर से उनका अभिनंदन किया. इस दौरान दोनों के बीच क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. विधायक ने क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों से संबंधित समस्याओं को विस्तार से रखते हुए उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया. प्रदीप प्रसाद ने हजारीबाग क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र, स्वरोजगार योजनाएं और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नए कार्यक्रम शुरू करने का सुझाव दिया. उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है. बाल विकास के मुद्दे पर चर्चा करते हुए विधायक ने पोषण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति सुधारने और बच्चों की शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए ठोस पहल का अनुरोध किया. उन्होंने यह भी कहा कि बाल श्रम और कुपोषण जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस योजनाओं की आवश्यकता है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विधायक की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और क्षेत्र की आवश्यकताओं को लेकर अपनी गंभीरता व्यक्त की. उन्होंने आश्वासन दिया कि महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हजारीबाग में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और पोषण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और इस दिशा में हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी. इस अवसर पर मंत्री ने विधायक प्रदीप प्रसाद की जनहित में की जा रही पहल की सराहना की और उनके साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करने की इच्छा जताई. प्रदीप प्रसाद ने मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया और उम्मीद जताई कि उनके सहयोग से हजारीबाग क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. मीडिया से वार्ता करते हुए प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों का विकास हमारी प्राथमिकता है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी से हुई इस चर्चा के माध्यम से हमने महिलाओं के सशक्तिकरण, बाल पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ठोस कदम उठाने की मांग की है. मैं आश्वस्त हूं कि मंत्री का सहयोग और सरकार की योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन हमारे क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा देगा. महिलाओं और बच्चों का सशक्तिकरण ही सशक्त समाज की नींव है, और इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

सीएम हेमन्त सोरेन पत्नी संग पहुंचे आर्चबिशप हाउस, क्रिसमस पर्व की दी शुभकामनाएं सीएम हेमन्त सोरेन पत्नी संग पहुंचे आर्चबिशप हाउस, क्रिसमस पर्व की दी शुभकामनाएं
Hazaribagh News: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का सदर विधायक ने किया स्वागत
SJAS सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल द्वारा बोकारो में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित
Giridih News: पुलिस ने अपराधियों को हथियार के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार 
हेमंत सरकार ने भारी भरकम ट्रैफिक जुर्माना लगाकर कर रही जनता का शोषण: बाबूलाल मरांडी
भाजपा ने 5628 शक्ति केंद्रों पर शुभारंभ किया सदस्यता अभियान, बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवा हुए शामिल
हुल के ऐतिहासिक स्थल में धूमधाम से मनाया गया संताल परगना स्थापना दिवस
Ranchi News: पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन 
रांची सिटीजन फोरम की बैठक सह जागरूकता पदयात्रा संपन्न
Ranchi News: आरपीएफ ने स्टेशन से किया शराब जब्त, एक गिरफतार  
Koderma News: वन विभाग के रेंजर के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन, 4 घंटे तक कोडरमा-गिरिडीह मार्ग किया जाम
हफ्ते भर में पेयजल पहुंचाने का काम पूर्ण करने का लक्ष्य: सरयू राय