झारखंड में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, अतिरिक्त 350 करोड़ होगी सरकार की कमाई
फिलहाल रांची में पेट्रोल 97.86 रुपए और डीजल 92.62 रुपए प्रति लीटर
By: Sujit Sinha
On
रांची: सरकार के राजस्व बढ़ाने के मकसद के कारण पेट्रोल-डीजल झारखण्ड में फिर से महंगा हो सकता है, सरकार इसकी तयारी में जुटी है. राज्य सरकार सेस लगाने की तैयारी कर रही है.
दरअसल पथ निर्माण विभाग ने सड़कों के निर्माण के लिए सेस लगाने को लेकर नियमावली का प्रारूप तैयार किया है एवं वाणिज्य कर विभाग ने सेस लगाने और उसकी वसूली करने पर सहमति दे दी है. अब कैबिनेट से इसके लिए मंजूरी लेनी होगी, सेस कितना लगेगा एवं सेस की वसूली कैसे होगी ,यह कैबिनेट की बैठक में ही तय होगा. अनुमान है की ये सारी प्रक्रिया इसी सप्ताह के अंत तक लागु कर दिया जायेगा. इससे सलाना सरकार के राजस्व में लगभग 350 करोड़ रूपये की अतिरिक्त कमाई बढ़ सकता है.
फिलहाल रांची में पेट्रोल 97.86 रुपए और डीजल 92.62 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
Edited By: Sujit Sinha