लंबोदर महतो ने लिया शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प
आजसू पार्टी ने शहीद निर्मल महतो की मनाई जयंती
आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव व पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शहीद निर्मल महतो को याद करते हुए कहा कि आज यह संकल्प लेने की जरूरत है कि हम सबों को शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखंड बनाना है
रांची: आजसू पार्टी के तत्वावधान में शहीद निर्मल महतो की 74वीं जयंती मनाई गई. राजधानी के जेल चौक स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया. कहा गया कि झारखंड निर्माण में शहीद निर्मल महतो का उल्लेखनीय व अवस्मरणीय योगदान है.
आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव व पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शहीद निर्मल महतो को याद करते हुए कहा कि आज यह संकल्प लेने की जरूरत है कि हम सबों को शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखंड बनाना है. झारखंड राज्य का निर्माण लंबे संघर्षों व बलिदान के दम पर हुआ है. झारखंड की अस्मिता को बचाए रखना हम सबों की जवाबदेही और जिम्मेवारी भी है.
इस दौरान आजसू पार्टी के मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि आज हम सब शहीद निर्मल महतो की जयंती मना रहे हैं. यह जयंती हमें यह संदेश दे रहा है कि झारखंड का नवनिर्माण हम सबको शहीद निर्मल महतो के सपनो के अनुसार करना है. शहीद निर्मल महतो की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. आजसू पार्टी इसको लेकर संकल्पित है.
जयंती समारोह में राजेंद्र मेहता, बनमली मंडल, संजय कुमार महतो, हरीश कुमार, करण कुमार महतो एवं डॉ एके सिंह सहित दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.