सीएम हेमंत सोरेन राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक, दिए कई अहम निर्देश
राज्य में ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
.jpg)
मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोगों को राज्य में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है
रांची: सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा जिला अस्पतालों का हेल्थ सर्किट बनाया जाए ताकि जरूरत के हिसाब से मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा सके. इससे किसी एक अस्पताल पर मरीजों का ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा. इसके लिए जरूरी है कि सभी अस्पतालों में इलाज की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोगों को राज्य में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

री-डेवलपमेंट प्लान तथा यातायात व्यवस्था को लेकर भी दिए कई अहम निर्देश
री-डेवलपमेंट प्लान तथा यातायात व्यवस्था को लेकर भी हेमंत सोरेन ने रांची की सड़कों का मरम्मत, मजबूतीकरण और चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करें, सड़कों और गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट की पुख्ता हो व्यवस्था, नगर निगम रांची वासियों को बेहतर से बेहतर दें सेवा, शहर की साफ-सफाई का विशेष रूप से दें ध्यान, सड़कों के किनारे कचरा और गंदगी का अंबार नहीं होना चाहिए, सड़कों के डिवाइडरों पर करें पौधारोपण, डिवाइडरों पर कंक्रीट की दीवार नहीं बनाएं, ठंड को देखते हुए चौक-चौराहों पर करें अलाव की व्यवस्था तथा गरीबों के बीच सुनिश्चित करें कंबल का वितरण करने के अलावे अन्य कई दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारीयों को दिए.
उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री के अलावे मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, सचिव के श्रीनिवास, मिशन डायरेक्टर, एनएचएम अबु इमरान, मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय कुमार, रांची नगर निगम के नगर आयुक्त संदीप सिंह, निदेशक-नगरीय प्रशासन सत्येंद्र कुमार, रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार, निदेशक प्रमुख-स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सी के शाही तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे.