Koderma news: दो घरों से लाखों की चोरी, चार घरों में चोरी का प्रयास
इलाके में दशहत का माहौल, जाँच में जुटी पुलिस
कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन अज्ञात चोरों द्वारा बेखौफ होकर चोरी के वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। चोरो ने एक बार फिर बुधवार की रात थाना क्षेत्र के बिचरिया मे दो घरों से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं चार घरों मे चोरी का असफल प्रयास भी किया है। मामले को लेकर पीड़ित दीपक राम ने थाना को आवेदन देकर चोरी की घटना से अवगत कराया है। दिए आवेदन मे बताया कि बुधवार को उनका सारा परिवार एक रिश्तेदार के यहां गया हुआ था.
गुरुवार को वो ज़ब वापस लौटे तो अपने घर का मुख्य द्वार खुला हुआ पाया। ज़ब घर के अंदर गए तो घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ देखा। उन्होंने बताया कि चोरो ने उनके घर से लगभग पौने दो लाख के जेवरात, लगभग पचास हज़ार के बर्तन, पचास हज़ार का इलेक्ट्रॉनिक सामान और कपड़े तथा नगद पांच हज़ार की चोरी कर ली है। चोरो ने विचरिया निवासी बीरेंद्र यादव के घर से भी हज़ारों की चोरी कर ली तथा सतीश बर्मा, रामदेव यादव, मनोज बर्मा, सुखदेव बर्मा के घर पर भी चोरी का असफल प्रयास किया। चोरी की घटना से ग्रामीणों मे भय व्याप्त है.