Koderma news: युवती ने फांसी लगाकर दी जान, जाँच में जुटी पुलिस
आनन फानन में सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया
By: Kumar Ramesham
On
कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित एक मकान में 17 वर्षीय एक युवती ने फांसी लागकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सुहानी सिन्हा (पिता सुनील सिन्हा) के रूप में हुई है। मामले को लेकर मृतका के चाचा अनिल सिन्हा ने बताया कि वे सब बिशुनपुर रोड स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां पार्टी में गए हुए थे। वापस लौटा तो देखा कि सुहानी का कमरा बंद पड़ा हुआ है.
दरवाजा खटखटाने पर जब सुहानी द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर देखा कि वो फांसी पर झूल रही है। उसे आनन फानन में सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल कोडरमा में गुरुवार को पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया
Edited By: Sujit Sinha